हीरो होंडा CD100 को भूले तो नहीं? पुराने अंदाज में वापस आई ये जबरदस्त मोटरसाइकिल
Advertisement
trendingNow11113970

हीरो होंडा CD100 को भूले तो नहीं? पुराने अंदाज में वापस आई ये जबरदस्त मोटरसाइकिल

Honda ने अपनी आइकॉनिक बाइक CD100 को पुराने रेट्रो अंदाज में दोबारा पेश किया है. हीरो होंडा की भारत में ये पहली मोटरसाइकिल थी जो उसी लुक में वापस आई है. कंपनी भारत में भी लॉन्च कर सकती है.

इसे होंडा CG125 स्पेशल नाम से लॉन्च किया गया है

नई दिल्लीः हीरो मोटोकॉर्प और होंडा की पार्टनरशिप के बाद भारतीय बाजार में हीरो होंडा CD100 पहला प्रोडक्ट था. ये मोटरसाइकिल इतनी जोरदार थी कि लगभग हर भारतीय ने कभी ना कभी इसे खरीदने का सपना देखा था. उस समय की ये आइकॉनिक बाइक अपनी मजबूती और किफायत के चलते बेहद पसंद की जाती थी और होंडा के लिए CD100 आंख का तारा बन गई थी. ये बाइक हीरो स्प्लैंडर जितनी ही पसंद की गई और अब होंडा चीन में इस मोटरसाइकिल को वापस लेकर आई है और इसे होंडा CG125 स्पेशल नाम से लॉन्च किया गया है.

  1. Hero Honda CD100 की वापसी!
  2. चीन के बाजार में लॉन्च की गई
  3. भारत में भी लॉन्च हो सकती है

कीमत करीब 89,800 रुपये

जापान की बाइक निर्माता होंडा की चीन एफिलिएट कंपनी वुयांग होंडा ने हाल में CG125 स्पेशल घरेलू बाजार में लॉन्च की है. इसकी कीमत 7,480 चाइनीज युआन रखी गई है (करीब 89,800 रुपये) जो स्टैंडर्ड वेरिएंट से कुछ महंगी है. स्पेशल एडिशन को पुराने रेट्रो अंदाज में सफेद और नीले रंग में पेश किया गया है. ये भारत में बिकने वाली होंडा हाइनेस CB350 से बहुत मिलता है. बाइक को सिंगल पीस सीट, फोर्क गेटर्स, ब्लैक्ड आउट फेंडर्स, इंजन और अंडरपिनिंग्स दी गई हैं. इसे पुराना रेट्रो अंदाज देने के लिए मोटरसाइकिल के साथ ऐनलॉग इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर लगाया गया है जो चौकोर हेडलाइट्स के साथ आता है.

ये भी पढ़ें : Hero Splendor के मुकाबले में Honda ला रही किफायती मोटरसाइकिल, पैसा वसूल होगी नई बाइक

भारत में एंट्री हो सकती है

होंडा CG125 स्पेशल के साथ स्टैंडर्ड मॉडल वाला आर्म्ड 125 CC एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो करीब 10PS ताकत और 9.5 Nm पीक टॉर्क बनाता है. ये इंजन एक लीटर पेट्रोल में 55.55 KM माइलेज देता है और 125 CC की बाइक के हिसाब से काफी कम है. इस मोटरसाइकिल को ब्लैक्ड आउट स्पोट व्हील्स दिए गए हैं तो दोनों तरफ ड्रम ब्रेक्स के साथ आते हैं. होंडा टू-व्हीलर्स ने हाल में पुष्टि की है कि भारतीय बाजार में जल्द ही कई नई और किफायती बाइक्स लॉन्च की जाएंगी, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल की भारत में कम कीमत और बेहतर माइलेज के साथ एंट्री हो सकती है.

Trending news