Honda Activa Electric मार्केट में आते ही मचा देगी भौकाल, भारत में लॉन्च पर मिली जानकारी!
Advertisement
trendingNow11107127

Honda Activa Electric मार्केट में आते ही मचा देगी भौकाल, भारत में लॉन्च पर मिली जानकारी!

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के प्रेसिडेंट असुशि ओगाता ने भारत में बहुत जल्द होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में Honda Activa Electric लॉन्च की जाएगी.

HMSI नया इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में लाने की तैयारियां कर रही है

नई दिल्लीः होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रेसिडेंट असुशि ओगाता ने पुष्टि कर दी है कि जापान की ये टू-व्हीलर निर्माता भारतीय मार्केट के ईवी सेगमेंट में एंट्री करने वाली है. एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में ओगाता ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में Honda Motorcycle & Scooter India नया इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में लाने की तैयारियां कर रही है. बता दें कि अगला वित्त वर्ष बहुत जल्द शुरू होने वाला है. पिछले साल ही होंडा बेन्ली इलेक्ट्रिक स्कूटर पुणे स्थित एआरएआई की फैसिलिटी में टेस्टिंग के समय देखी गई थी.

  1. Honda Activa Electric की पुष्टि!
  2. अगले वित्त वर्ष में आएगा e-स्कूटर
  3. कंपनी के प्रेसिडेंट ने दी जानकारी

जोर-शोर से जारी है ईवी पर काम

होंडा हमारे मार्केट में बिजनेस टू बिजनेस प्रोडक्ट लॉन्च नहीं करने वाली, बल्कि कंपनी बैटरी स्वैपिंग तकनीक की जांच शुरू कर चुकी है. इसके लिए कंपनी ने होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्रा. लि. नाम की सब्सिडियरी कंपनी भी शुरू की है. ये कंपनी फिलहाल बेंगलुरु में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का पायलेट रन टेस्ट कर रही है. बता दें कि बाउंस इलेक्ट्रिक ने सब्सक्रिप्शन के आधार पर बैटरी-स्वैपिंग मॉडल पेश किया है, इसके अलावा हीरो ने भी गोगोरो के साथ इसी काम के लिए साझेदारी की है. इससे साफ होता है कि बैटरी स्वैपिंग इलेक्ट्रिक वाहन चलाने के लिए किफायती और झंझट मुक्त विकल्प है.

ये भी पढ़ें : फुल पैसा वसूल हैं ये 4 बाइक्‍स, दाम हैं कम और माइलेज दमदार

होंडा पेश करेगी इलेक्ट्रिक एक्टिवा!

कयास लगाए जा रहे हैं कि होंडा ग्लोबल मार्केट वाले स्कूटर के बदले भारतीय स्पेसिफिकेशन वाले स्कूटर का इलेक्ट्रिक अवतार भारत में लॉन्च करने वाली है, ऐसे में बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक और आगामी सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक का मुकाबला करने के लिए होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक मार्केट में लाई जा सकती है. गौरतलब है कि इस स्कूटर को भारतीय ग्राहक बहुत पसंद करते हैं और इसकी इलेक्ट्रिक अवतार मार्केट में आते ही गेम चेंजर साबित हो सकता है. इसके अलावा भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी से इसकी कीमत काफी गिर जाएगी और ये किफायती होगर ज्यादातर ग्राहकों के दायरे में आ सकेगा.

Trending news