Check Challan Status: यह जानने के लिए सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in पर जाएं. यहां जाकर "Get Challan Status" ऑप्शन सलेक्ट करें.
Trending Photos
How To Check Challan Status: मोटर वाहनों का चालान काटना आम बात हो गई है क्योंकि यातायात नियम इतने कड़े हैं कि काफी लोग कहीं ना कहीं गलतियां कर ही बैठते हैं. हालांकि, यातायात नियमों का पालन इसलिए करना चाहिए क्योंकि इससे यातायात सुगम बना रहता है और सुरक्षित यातायात का माहौल बनता है. यातायात नियमों का पालन करना खुद आपके हित में भी है और सड़क पर चल रहे लोगों के हित में भी है. खैर, अगर आपने कभी किसी यातायात नियम का उल्लंघन किया है और अब यह देखना चाहते हैं कि कोई चालान तो नहीं कटा तो चलिए इसके बारे में जानकारी देती है. इस लेख में हम आपको अपने वाहन (कार, बाइक, स्कूटर आदि) के चालान स्टेटस को चेक करने का प्रोसेस बताने वाले हैं.
कैसे पता करें चालान कटा या नहीं?
-- यह जानने के लिए सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in पर जाएं.
-- यहां जाकर "Get Challan Status" ऑप्शन सलेक्ट करें.
-- यहां चालान स्टेटस देखने के लिए तीन विकल्प- चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस मिलेंगे.
-- इनमें से "वाहन नंबर" विकल्प चुनें और फिर वाहन नंबर (जिसका आप चालान चेक करना चाहते हैं) दर्ज करें.
-- इसके अलावा चेसिस या इंजन नंबर के अंतिम 5 डिजिट दर्ज अक्षर भी भरें, जो आपको आरसी पर मिल जाएंगे.
-- अब स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा कोड को दर्ज करें और फिर "Get Details" पर क्लिक कर दें.
-- इसके बाद चालान स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
ऐसे भरें चालान
अब अगर आपको चालान कटा होगा तो उसे पेंडिंग रखे रहने के बजाया उसका जुर्माना भरकर उसे क्लोज कर दें. इसके लिए जहां चालान की जानकारी दिखेगी, वहीं पर आपको भुगतान करने का ऑप्शन भी मिलेगा. आपको Pay लिखा हुआ दिखेगा, उसपर क्लिक करें. फिर, भुगतान के लिए जरूरी जानकारी भरें और भुगतान कर दें.
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स