Bike Mileage: जब आप बजट सेगमेंट की बाइक खरीदते हैं तो आप उससे अच्छे माइलेज की उम्मीद करते हैं. ऐसे में हम बाइक का माइलेज बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स आपको बताने वाले हैं.
Trending Photos
How To Increase Bike Mileage: जब आप बजट सेगमेंट की बाइक खरीदते हैं तो आप उससे अच्छे माइलेज की उम्मीद करते हैं. लेकिन, ओवर-द-टाइम बाइक का माइलेज घट जाता है. इस तरह की समस्या बहुत से लोगों के सामने आती होगी. हालांकि, इसमें ज्यादातर बार बाइक चलाने वाले व्यक्ति की ही गलती होती है. इसीलिए, हम आपको बाइक से ज्यादा बेहतर माइलेज लेने की कुछ टिप्स बताने वाले हैं. बाइक का माइलेज बढ़ाने के लिए कई टिप्स हैं. इन टिप्स को फॉलो करके आप अपनी बाइक से ज्यादा माइलेज हासिल कर सकते हैं.
बाइक को अच्छे से रखें
नियमित रूप से अपनी बाइक की सर्विस करवाएं और जरूरी मरम्मत करवाएं. यह सुनिश्चित करेगा कि आपकी बाइक सही ढंग से काम कर रही है और ज्यादा माइलेज देगी.
सही टायर प्रेशर
सही टायर प्रेशर सुनिश्चित करता है कि आपकी बाइक कम घर्षण के साथ चले. इससे फ्यूल की बचत होती है, जिसका मतलब है कि बाइक ज्यादा माइलेज देगी.
ओवरस्पीडिंग से बचें
ओवरस्पीडिंग खतरनाक होती है और साथ ही यह माइलेज पर भी असर डालती है. ओवरस्पीडिंग से फ्यूल की खपत बढ़ती है और माइलेज कम होता है. हमेशा सेफ स्पीड पर ही चलें.
बेवजह ब्रेकिंग से बचें
बेवजह ब्रेकिंग से फ्यूल की खपत बढ़ती है. कोशिश करें कि कम से कम ब्रेकिंग करने पड़े. हां, जरूरत पड़ने पर ब्रेक जरूर लगाएं. अपनी स्पीड को कंट्रोल में रखें.
बाइक को साफ रखें
बाइक को साफ रखने की बात से आपको लग सकता है कि इसका माइलेज से क्या मतलब है. दरअसल, बाइक साफ रहेगी तो इंजन भी साफ होगा. इससे इंजन को ठंडा रखने में मदद मिलती है.
सही गियर में चलें
हमेशा बाइक को सही गियर में चलाएं. इससे इंजन को अधिक कुशलता से काम करने में मदद मिलती है और फ्यूल की खपत कम होती है. यानी, माइलेज बढ़ता है.