देखती रह गई Tata, Mahindra, Toyota! हुंडई कारों पर टूट पड़े लोग, इतनी बढ़ गई बिक्री
Advertisement
trendingNow11850509

देखती रह गई Tata, Mahindra, Toyota! हुंडई कारों पर टूट पड़े लोग, इतनी बढ़ गई बिक्री

Hyundai Cars: हुंडई मोटर इंडिया ने अगस्त 2023 में कुल 71,435 कारें बेची हैं जबकि अगस्त 2022 में 49,510 कारों की बिक्री की थी. इसकी बिक्री में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

Hyundai Exter

Hyundai Car Sales: हुंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. यह मारुति सुजुकी के बाद हर महीने सबसे ज्यादा कारें बेचती है. टाटा मोटर्स और महिंद्रा इसके पीछे रहती हैं. बीते अगस्त (2023) महीने में भी ऐसा ही हुआ है. यह दूसरी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी रही है. इसमें मारुति के अलावा सभी कंपनियों को पीछे छोड़ रखा है. अगस्त में हुंडई ने कुल 71,435 कारें बेची हैं.

हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री 

हुंडई मोटर इंडिया की अगस्त में थोक बिक्री सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 71,435 यूनिट्स हो गई जबकि वाहन विनिर्माता कंपनी ने अगस्त 2022 में अपने डीलरों को कुल 62,210 यूनिट्स भेजी थीं. दक्षिण कोरियाई इस कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, घरेलू बिक्री पिछले महीने 9 प्रतिशत बढ़कर 53,830 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि (अगस्त 2022) में 49,510 यूनिट थी.

बयान के मुताबिक, पिछले महीने यानी अगस्त 2023 में निर्यात 39 प्रतिशत बढ़कर 17,605 यूनिट हो गया, जो अगस्त 2022 में 12,700 यूनिट था. इस तरह से कंपनी की भारतीय बाजार में कुल बिक्री 9 प्रतिशत बढ़ी और निर्यात 39 प्रतिशत बढ़ा, जिससे अगस्त में इसकी ऑवरऑल बिक्री 15 प्रतिशत बढ़ गई.

हुंडई का बयान

हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘कंपनी की 71,435 यूनिट्स की बिक्री संख्या घरेलू और निर्यात, दोनों बाजारों में हमारे उत्पादों की बढ़ती स्वीकार्यता को दर्शाती है.’’ उन्होंने कहा, "हमारे पोर्टफोलियो में एसयूवी की मांग मजबूत बनी हुई है, जिसने अगस्त में हमारी घरेलू बिक्री में 60% से अधिक का योगदान दिया है. EXTER ने ग्राहकों को उत्साहित किया है. अब तक HMIL को इसकी 65,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं."

Trending news