लो अब Hyundai Creta में भी मिलेगी CNG किट! सड़क पर दौड़ती दिखी SUV
Advertisement
trendingNow11463864

लो अब Hyundai Creta में भी मिलेगी CNG किट! सड़क पर दौड़ती दिखी SUV

CNG Cars: कुछ समय पहले तक सीएनजी फ्यूल ऑप्शन ज्यादातर बजट कारों तक ही सीमित था. लेकिन, अब सीएनजी पावरट्रेन प्रीमियम हैचबैक में भी मिलने लगा है. इतना ही नहीं, जल्द ही कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी सीएनजी फ्यूल ऑप्शन मिलने शुरू हो जाएंगे.

लो अब Hyundai Creta में भी मिलेगी CNG किट! सड़क पर दौड़ती दिखी SUV

Hyundai Creta CNG: कुछ समय पहले तक सीएनजी फ्यूल ऑप्शन ज्यादातर बजट कारों तक ही सीमित था. लेकिन, अब सीएनजी पावरट्रेन प्रीमियम हैचबैक में भी मिलने लगा है. इतना ही नहीं, जल्द ही कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी सीएनजी फ्यूल ऑप्शन मिलने शुरू हो जाएंगे. Toyota HyRyder पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जिसमें CNG पावरट्रेन ऑफर किया गया होगा. इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद फिर बस कुछ ही समय की बात होगी जब कई अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी में सीएनजी किट मिलने लगेगी. हुंडई क्रेटा इनमें से एक एसयूवी होगी.

दरअसल, कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट पर राज करने वाली हुंडई क्रेटा को सीएनजी किट के साथ टेस्टिंग करते हुए देखा गया है. क्रेटा सीएनजी की टेस्टिंग पुणे में हो रही थी. इसके बूट में टेस्टिंग उपकरण लगा था. इस पर 'एआरएआई द्वारा परीक्षण पर' लगा था. यह पहली बार नहीं है जब हुंडई सीएनजी के साथ अपनी किसी एसयूवी को टेस्ट कर रही हो, इससे पहले Alcazar CNG और Venue CNG को भी टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. हुंडई के अलावा, इसकी सिस्टर कंपनी किआ को भी अपनी Seltos और Carens CNG को टेस्ट करते देखा गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Hyundai Creta CNG में 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट हो सकती है, जिसे सीएनजी किट के साथ जोड़ा जा सकता है. स्टैंडर्ड पेट्रोल वर्जन में यह 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन 6000 RPM पर 138 bhp और 1500-3200 RPM पर 242 Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. हालांकि, सीएनजी फ्यूल पर पावर और टॉर्क आउटपुट में कमी आएगी. इसे सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन हो सकता है, जिससे कॉस्ट कंट्रोल की जा सकेगी. इसमें 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलने की संभावना बहुत कम है जबकि शायद 6-स्पीड एटी पर विचार किया जा सकता है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news