Car Sales: इस धाकड़ SUV के आगे फेल हुई सारी Hyundai Cars, सबसे ज्यादा बिकी, 8.3 लाख ने खरीदी
topStories1hindi1557504

Car Sales: इस धाकड़ SUV के आगे फेल हुई सारी Hyundai Cars, सबसे ज्यादा बिकी, 8.3 लाख ने खरीदी

Hyundai sales in 2023: जनवरी 2023 में यात्री वाहनों की बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी पहले पायदान पर रही. वहीं दूसरे पायदान पर हुंडई और तीसरे पर टाटा मोटर्स रही है. हुंडई ने जनवरी 2023 में कुल 50,106 यूनिट्स की बिक्री की है.

Car Sales: इस धाकड़ SUV के आगे फेल हुई सारी Hyundai Cars, सबसे ज्यादा बिकी, 8.3 लाख ने खरीदी

Hyundai Best Selling Car: जनवरी महीने में हुई कार बिक्री के आंकड़े सामने आ चुके हैं. जनवरी 2023 में यात्री वाहनों की बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी पहले पायदान पर रही, जिसने 1,47,328 यूनिट्स की बिक्री की. वहीं दूसरे पायदान पर हुंडई और तीसरे पर टाटा मोटर्स रही है. हुंडई ने जनवरी 2023 में कुल 50,106 यूनिट्स की बिक्री की है. हर बार की तरह इस बार भी हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Hyundai Creta रही है. हालांकि इस बार इस कॉम्पैक्ट SUV ने बिक्री का एक और रिकॉर्ड बना दिया. 


लाइव टीवी

Trending news