Hyundai ने फोड़ दिया बम! अपनी i10 में दे दिया ADAS का फीचर, अब खुद ब्रेक लगाएगी कार
Advertisement
trendingNow11589883

Hyundai ने फोड़ दिया बम! अपनी i10 में दे दिया ADAS का फीचर, अब खुद ब्रेक लगाएगी कार

Hyundai New Car: कंपनी ने नई i10 को नए एक्सटीरियर थीम के अलावा बेहतर फीचर्स भी दिए हैं. सबसे खास इसमें मिलने वाला ADAS का फीचर है. ग्लोबल मार्केट में Hyundai i10 का मुकाबला Kia Picanto और Renault Kwid के साथ रहता है. 

 

Hyundai ने फोड़ दिया बम! अपनी i10 में दे दिया ADAS का फीचर, अब खुद ब्रेक लगाएगी कार

Hyundai Grand i10 Nios: पॉपुलर कार निर्माता कंपनी हुंडई ने हाल ही में अपनी Grand i10 Nios को अपडेट किया है और भारत में लागू होने वाले RDE नियमों के मुताबिक बनाया है. अब दक्षिण कोरिया की इस कार निर्माता अब अपनी इस छोटी हैचबैक को ग्लोबल मार्केट में कई धांसू फीचर्स के साथ पेश किया है. इसके साथ कार का N-Line वर्जन भी लाया गया है. कंपनी ने ग्लोबल मार्केट वाली i10 को नए एक्सटीरियर थीम के अलावा बेहतर फीचर्स भी दिए हैं. सबसे खास इसमें मिलने वाला ADAS का फीचर है. ग्लोबल मार्केट में Hyundai i10 का मुकाबला Kia Picanto और Renault Kwid के साथ रहता है. 

ऐसा है डिजाइन
नई हुंडई आई10 भारत में बेचे जाने वाले वर्जन से बहुत ज्यादा अलग नहीं दिखती है. हालांकि इसमें थोड़े-मोड़े बदलाव भी किए गए हैं. इसमें ग्रिल पर हनीकॉम्ब शेप वाले डीआरएल दिए गए हैं, जिनपर सबसे पहले नजर जाती है. करीब से देखने पर ग्रिल और निचले बम्पर पर एक नया पैटर्न और टेललाइट्स के लिए नए एलईडी ग्राफिक्स भी दिखाई देते हैं. 

खुद ब्रेक लगाएगी कार
नई i10 में ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) फीचर दिया गया है. इस सिस्टम के तहत फॉरवर्ड कोलिशन-एवॉयडेंस असिस्ट (FCA), हाई बीम असिस्ट (HBA), लेन कीप असिस्ट सिस्टम (LKAS), ड्राइवर अटेंशन वार्निंग (DAW) और इंटेलिजेंट स्पीड लिमिट वार्निंग (ISLW) जैसी सुविधाएं मिलती है. 

ऐसे हैं फीचर्स
नई Hyundai i10 हैचबैक में नए अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं. कंपनी ने नई आई10 के केबिन के अंदर और ज्यादा फीचर जोड़े हैं. इसमें एम्बिएंट लाइटिंग और नया 4.2-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, रियरव्यू कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, फ्रंट और रियर USB-C पोर्ट दिया गया है. 

इंजन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 66 hp की पावर जेनरेट करता है. इसमें 1.2-लीटर चार-सिलेंडर इंजन भी है जो 83 hp का उत्पादन करता है और टर्बोचार्ज्ड 1.0 TGD-i इंजन 99 hp की पावर पैदा करता है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news