Baleno को टक्कर देती है Hyundai की ये कार, सिर्फ ₹80,000 में ले आएं घर
Advertisement

Baleno को टक्कर देती है Hyundai की ये कार, सिर्फ ₹80,000 में ले आएं घर

Hyundai i20: इसमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, कनेक्टेड कार टेक, ऑटो एलईडी हेडलाइट्स, सनरूफ और छह एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Baleno को टक्कर देती है Hyundai की ये कार, सिर्फ ₹80,000 में ले आएं घर

Hyundai i20 EMI Calculator: मारुति सुजुकी बेलेनो इस समय देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. फरवरी महीने में भी इसे सबसे ज्यादा खरीदा गया. ऑल्टो और स्विफ्ट भी इससे पीछे छूट गई. हालांकि जरूरी नहीं कि सभी लोगों को यह कार पसंद आती हो. ऐसे में आप Hyundai की i20 को भी मारुति बलेनो के विकल्प के तौर पर देख सकते हैं. यह हुंडई की एक प्रीमियम हैचबैक कार है, जो ढेर सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है. इसमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, कनेक्टेड कार टेक, ऑटो एलईडी हेडलाइट्स, सनरूफ और छह एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इस हैचबैक को सिर्फ 80 हजार रुपए में घर ला सकते हैं.  

Hyundai i20 की कीमत 
हुंडई i20 की कीमत 7.19 लाख रुपये से लेकर 11.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है. इसे चार ट्रिम्स में: Magna, Sportz, Asta और Asta (O) में बेचा जाता है. यह छह मोनोटोन और 2 डुअल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. अगर आप लोन पर इस कार को खरीदना चाहते हैं तो 80 हजार रुपये देकर भी इसे अपना बना सकते हैं. यहां हम इसकी EMI का पूरा गणित लेकर आए हैं. 

Hyundai i20 EMI Calculator
अगर आप कार का बेस वेरिएंट (Magna Petrol) लेने जाएंगे तो ऑन रोड यह आपको 8.12 लाख रुपये का मिलेगा. अब हम मान लेते हैं कि आप इस वेरिएंट को लोन पर खरीद रहे हैं. यहां ध्यान देने वाली बात है कि डाउन पेमेंट आप अपने मुताबिक ज्यादा भी दे सकते हैं, अलग-अलग बैंकों में ब्याज दर अलग होती है और लोन अवधि भी 1 से 7 साल तक चुनी जा सकती है. 

उदाहरण के लिए हम 81 हजार रुपये (10%) का डाउन पेमेंट, 10 फीसदी ब्याज दर और 5 साल की लोन अवधि मान लेते हैं. ऐसी स्थिति में आपको हर महीने 15,535 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. कुल लोन अमाउंट (7.31 लाख रुपये) के लिए आप 2 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाएंगे. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news