Hyundai ला रही तगड़े फीचर्स वाली अपनी सबसे सस्ती Micro SUV, TATA पंच से होगा मुकाबला
Advertisement
trendingNow11065399

Hyundai ला रही तगड़े फीचर्स वाली अपनी सबसे सस्ती Micro SUV, TATA पंच से होगा मुकाबला

Hyundai India जल्द अपनी सबसे सस्ती और बेहतरीन फीचर्स वाली माइक्रो SUV लॉन्च करने वाली है जो टाटा पंच को तगड़ा मुकाबला देगी. इसका का कोडनेम Ai3 है.

यहीं से माइक्रो SUV सेगमेंट में ह्यून्दे की एंट्री होगी

नई दिल्लीः ह्यून्दे इंडिया कुछ समय पहले लॉन्च हुई छोटे साइज की टाटा पंच का मुकाबला करने के लिए नई एंट्री लेवल SUV लाने वाली है जिसका कोडनेम Ai3 है. ये नई ह्यून्दे माइक्रो SUV 2023 तक लॉन्च की जाएगी और यहीं से माइक्रो SUV सेगमेंट में ह्यून्दे की एंट्री होगी. माना जा रहा है कि साउथ कोरिया में बिक रही ह्यून्दे कैस्पर माइक्रो SUV का ये घरेलू अवतार होगी जिसके भारत लाने के लिए कंपनी पूरी तरह तैयार है.

  1. Hyundai की माइक्रो SUV भारत आएगी
  2. Tata की Punch को देगी दमदार मुकाबला
  3. कम कीमत पर मिलेंगे बहुत सारे फीचर्स

ह्यून्दे Ai3 के साथ 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन!

अनुमान है कि ह्यून्दे Ai3 के साथ 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कंपनी की ग्रैंड i10 निऑस में दिया जाता है. ये इंजन 83 पीएस ताकत और 114 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन मिल सकते हैं. AI3 को 1-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है जो 100 पीएस ताकत और 172 एनएम पीक टॉर्क बनाने की क्षमता रखता है. इस इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल सकता है.

सेफ्टी और आराम के लिए एडवांस्ड ड्राइवर एड सिस्टम

ह्यून्दे कैस्पर कई सारे आधुनिक फंक्शंस के साथ आती है, इनमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं. सेफ्टी और आराम के लिए एडवांस्ड ड्राइवर एड सिस्टम के साथ कार को 7 एयरबैग्स तक दिए गए हैं. बाकी फीचर्स में 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, कई ड्राइविंग मोड्स और अगली सीट्स के लिए हीटिंग और वेंटिलेशन आते हैं.

ये भी पढ़ें : महंगी हुई Mahindra Thar का मुकाबला करने वाली ये धांसू SUV, कीमत में बड़ा इजाफा

पंच माइक्रो SUV की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.4 लाख रुपये

टाटा पंच के अलावा ह्यून्दे Ai3 का मुकाबला सेगमेंट की बाकी कारों के साथ भी होने वाला है, इनमें रेनॉ काइगर, महिंद्रा KUV100 और मारुति सुजुकी इग्निस शामिल हैं. टाटा मोटर्स ने 18 अक्टूबर को पंच माइक्रो SUV लॉन्च की थी जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.4 लाख रुपये है. इस कार के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 पीएस ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने पंच के इंजन को 5-स्पीड एएमटी और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया है.

Trending news