महंगी हुई Mahindra Thar का मुकाबला करने वाली ये धांसू SUV, कीमत में बड़ा इजाफा
Advertisement
trendingNow11064923

महंगी हुई Mahindra Thar का मुकाबला करने वाली ये धांसू SUV, कीमत में बड़ा इजाफा

Force Motors ने कुछ समय पहले ही भारत में नए अवतार वाली Gurkha लॉन्च की है और अब कंपनी ने इस SUV की कीमतों में 51,000 रुपये तक बढ़ोतरी की है.

कंपनी ने इसकी कीमत को 51,000 रुपये बढ़ा दी है

नई दिल्लीः फोर्स ने भारतीय मार्केट में फोर्स गुरखा ऑफ-रोड SUV नए अवतार में कई सारे बदलावों के साथ कुछ महीनों पहले ही लॉन्च की है. इसके बाहरी और अंदरूनी हिस्से में बड़े बदलाव किए गए हैं जो थार से सीधा मुकाबला करती है. कई मायनों में ये नई SUV मर्सिडीज-बेंज जी-वैगन का देशी वर्जन माना जा सकता है, इसके अलावा नई गुरखा में पहले जैसा मर्सिडीज-बेंज से लिया गया इंजन लगाया गया है. कंपनी ने इसे 13.59 लाख रुपये कीमत पर लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसकी कीमत को 51,000 रुपये बढ़ा दी है. इस इजाफे के बाद गुरखा की कीमत कीमत 14.10 लाख रुपये हो गई है.

  1. Force Gurkha की कीमतों में इजाफा
  2. 51,000 रुपये तक बढ़ाई गई कीमत
  3. Mahindra Thar से है इसका मुकाबला

गुरखा SUV ऑफ-रोडिंग के हिसाब से तैयार

मॉड्युलर आर्किटैक्चर प्लैटफॉर्म पर बनी 2021 फोर्स गुरखा SUV ऑफ-रोडिंग के हिसाब से तैयार की गई है और चुनौतीपूर्ण रास्तों के लिए इसके साथ कई अहम पुर्जे भी दिए गए हैं. अगले हिस्से में सिंगल-स्लैट ग्रिल पर एफ-लोगो की जगह अब गुरखा ब्रांडिंग दी गई है, इसके अलावा एलईडी ऐज हैडलैंप्स के साथ इंटीग्रेटेड डीआरएल और फैंडर पर लगे एलईडी इंडिकेटर्स SUV को मिले हैं. फोर्स मोटर्स ने 2021 गुरखा में नए बंपर्स, फॉग लाइट्स, नया स्नॉर्कल, फैंडर पर नई डिजाइन का शार्क गिल, पिछले हिस्से में बड़ी विंडशील्ड, नए ओआरवीएम के साथ खुकरी का चिन्ह, नई ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, पिछले दरवाजे पर लगा स्पेयर व्हील और एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं.

7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

केबिन की बात करें तो नई गुरखा में मिडनाइट ब्लैक इंटीरियर के साथ डार्क ग्रे थीम की अपहोल्स्ट्री दी गई है. SUV को 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के अलावा नेविगेशन और यूएसबी के साथ मिररिंग दिए गए हैं. यहां नया गियर लीवर और 4*4 लीवर, मोल्डेड फ्लोर मैट, पैनोरमिक साइड विंडो, कैप्टन सीट्स और पिछले यात्रियों के लिए आर्मरेस्ट भी देखने को मिले हैं. सुरक्षा के लिहाज से नई गुरखा को दो एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, कॉर्नरिंग लैंप, वन-टच लेन चेंज इंडिकेटर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फॉलो-मी होम और लीड मी टू गुरखा जैसे कई फीचर्स मिले हैं.

ये भी पढ़ें : Toyota Innova Crysta ग्राहकों की हो गई मौज, काफी कम कीमत पर लॉन्च हुए 2 नए वेरिएंट

BS6 मानक 2.6-लीटर डीजल इंजन

बिल्कुल नई फोर्स गुरखा के साथ मर्सिडीज-बेंज से लिया BS6 मानक 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन 3,200 आरपीएम पर 91 बीएचपी ताकत और 1,400-2,400 आरपीएम पर 250 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इस इंजन को 5-स्पीड मर्सिडीज जी-28 मैन्युअल गियरबॉक्स और सामान्य रूप से 4*4 दिया गया है. आकार की बात करें तो नई गुरखा 4116 मिमी लंबी और 1812 मिमी चौड़ी है, वहीं इसका कद 2075 मिमी है और व्हीलबेस 2400 मिमी रखा गया है. यह 5 रंगों - लाल, नारंगी, हरे, ग्रे और सफेद में उपलब्ध है. बाकी फीचर्स में टेलिस्कोपिक अडजस्टमेंट, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स और पिछले दरवाजे पर वाइपर शामिल हैं.

Trending news