Trending Photos
Hyundai IONIQ 5 Indian Assembly: ह्यून्दे इंडिया बहुत जल्द मार्केट में अपनी बिल्कुल नई प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है जिसका नाम आयोनिक 5 है. मुकाबले के हिसाब से कीमत को कम रखने के लिए ह्यून्दे इस कार को पूरी तरह आयात नहीं करेगी, बल्कि बहुत जल्द भारत में इसे असेंबल करना शुरू करेगी.
कंपनी आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक को 2022 में लॉन्च करने वाली है, हालांकि ग्राहकों को ईवी की डिलीवरी 2023 से मिलना शुरू होगी. बता दें कि ह्यून्दे की सिस्टर कंपनी किआ इंडिया भी अगले महीने अपनी बिल्कुल नई EV6 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है, ह्यून्दे आयोनिक 5 को अगले कुछ महीने में भारतीय मार्केट लाया जाएगा.
किआ ने भारत में बेचने के लिए EV6 की सिर्फ 100 यूनिट अलॉट की हैं और कुछ ही मिनटों में इस कार के बिक जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में अगर आपकी किस्मत बुलंद है तो ही आप इस कार को खरीद पाएंगे. किआ EV6 को पूरी तरह आया किया जाएगा, वहीं आयोनिक 5 भारत में असेंबल होगी, ऐसे में इन दोनों कारों की कीमत में कस्टम ड्यूटी एक बड़ा फासला बना देगी.
ये भी पढ़ें : किस्मत रही बुलंद तो ही खरीद पाएंगे नई KIA इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 528 KM
ह्यून्दे इंडिया आगामी आयोनिक 5 की कीमत 50 लाख रुपये से कम रखने का टार्गेट लेकर चल रही है. ग्लोबल मार्केट में पहले से उपलब्ध आयोनिक 5 के साथ दो बैटरी पैक मिले है, पहला सिंगल मोटर वाला 58 किलोवाट-आवर बैटरी पैक जो 169 हॉर्सपावर जनरेट करता है. दूसरा दो मोटर वाला 72.6 किलोवाट-आवर बैटरी पैक जो दो ट्यूनिंग में आता है, 217 हॉर्सपावर और 306 हॉर्सपावर. अनुमान है कि भारतीय मार्केट में कम क्षमता वाला मॉडल लॉन्च किया जाएगा. कार का 58 किलोवाट-आवर बैटरी पैक वाला मॉडल सिंगल चार्ज में 358 किमी तक रेंज देता है.