Hyundai ने लॉन्च की धाकड़ लुक वाली Verna कार, कीमत 10.89 लाख, ADAS समेत कई फीचर्स
Advertisement

Hyundai ने लॉन्च की धाकड़ लुक वाली Verna कार, कीमत 10.89 लाख, ADAS समेत कई फीचर्स

Hyundai Verna 2023 Launch: हुंडई ने भारत में अपनी सेडान कार हुंडई वरना को नए अवतार (Hyundai Verna 2023) में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 10.89 लाख की रखी है. 

Hyundai ने लॉन्च की धाकड़ लुक वाली Verna कार, कीमत 10.89 लाख, ADAS समेत कई फीचर्स

Hyundai Verna 2023 Price in India: दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में अपनी सेडान कार हुंडई वरना को नए अवतार (Hyundai Verna 2023) में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 10.89 लाख की रखी है. यह कीमत टॉप वेरिएंट के लिए 17.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंट्रोडक्टरी) तक जाती है. नए अवतार में एक नया टर्बो पेट्रोल इंजन, ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) फीचर के साथ इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव किए गए हैं. इसका मुकाबला Maruti Suzuki Ciaz, Skoda Slavia, Volkswagen Virtus और Honda City के साथ रहेगा. हुंडई वरना को पहली बार 2006 में भारत में लॉन्च किया गया था.

Hyundai Verna: क्या बदला है?
नई Hyundai Verna में एक चौड़ी और स्लीक LED स्ट्रिप है जो नए डिज़ाइन वाले LED हेडलैम्प्स के ऊपर दी गई है. इसमें नए पैरामीट्रिक ज्वेल फ्रंट ग्रिल है जो अब पहले से काफी बड़ी है. पीछे की तरफ टेल लैंप्स के बीच एक कनेक्टेड एलईडी लाइट बार है. इसे 7 सिंगल टोन एक्सटीरियर कलर्स और दो डुअल-टोन कलर में लाया गया है. एक्सेसरीज के रूप में रियर स्किड प्लेट, बूट स्पॉइलर और बॉडी साइड मोल्डिंग उपलब्ध होगी. 

Hyundai Verna: ऐसा है इंटीरियर
इंटीरियर में इंफोटेनमेंट के साथ-साथ ड्राइवर की जानकारी के लिए एक बड़ा पैनोरमिक डिस्प्ले है. डैशबोर्ड दो कलर ऑप्शन ब्लैक प्लस रेड (टर्बो वेरिएंट में) और ब्लैक प्लस बेज में आएगा. Hyundai Verna में फर्स्ट-इन-सेगमेंट वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम है. इसके अलावा फ्रंट हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, 64-लाइट एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, पावर ड्राइवर सीट और लेदर सीट्स भी शामिल हैं.

Hyundai Verna: इंजन
नई Hyundai Verna में 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 157 bhp की पावर और लगभग 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है. कार को 8.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड मिलती है. इसके अलावा नैचुरली एस्पिरेटेड 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन है. कार में अब कोई डीजल इंजन नहीं है.

हुंडई वरना ADAS फीचर के साथ आने वाली भारत में दूसरी सेडान कार है. ADAS के तहत इसमें लेन फॉलोइंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन- अवॉइडेंस असिस्ट, सेफ एग्जिट वार्निंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसमें सेफ्टी के लिए छह एयरबैग भी मिलते हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news