इस महंगी SUV से चलती हैं IAS Srushti! पति ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो और लिखा...
Advertisement
trendingNow11374106

इस महंगी SUV से चलती हैं IAS Srushti! पति ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो और लिखा...

IAS Srushti: IAS सृष्टि जयंत देशमुख (Srushti Jayant Deshmukh) ने यूपीएससी सीएसई 2018 (UPSC CSE 2018 ) में पांचवीं रेंक हासिल की थी. वहीं, उनके पति डॉक्टर नागार्जुन 2019 बैच के IAS अधिकारी हैं. 

इस महंगी SUV से चलती हैं IAS Srushti! पति ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो और लिखा...

IAS Srushti Photo With Mahindra Thar: IAS सृष्टि जयंत देशमुख (Srushti Jayant Deshmukh) ने यूपीएससी सीएसई 2018 (UPSC CSE 2018 ) में पांचवीं रेंक हासिल की थी. वहीं, उनके पति डॉक्टर नागार्जुन 2019 बैच के IAS अधिकारी हैं. उन्होंने पत्नी सृष्टि के साथ 3 अगस्त को एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की थी, जिसमें वह दोनों महिंद्रा थार एसयूवी के साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि, यह साफ नहीं है कि IAS सृष्टि और IAS नागार्जुन के साथ फोटो में दिख रही थार उनकी ही है या नहीं. इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा था- "ऑफ रोडिंग". गौरतलब है कि थार की कीमत 13.59 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 16.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसके पेट्रोल वेरिएं की कीमत 13.59 लाख रुपये से 15.82 लाख रुपये के बीच है जबकि थार डीजल की कीमत 14.16 लाख रुपये से 16.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

महिंद्रा थार का पावरट्रेन

नई जनरेशन की थार पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती है. इसमें नया 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिता है, जो 150 पीएस और 300 एनएम (एमटी) आउटपुट देता है. वहीं, इसका ऑटोमैटिक वर्जन 320 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा, इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन भी आता है, जो 130 पीएस पावर और 300 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है. दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है जबकि 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है. इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है.

महिंद्रा थार के फीचर्स

2020 महिंद्रा थार में एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजन हेडलैंप, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डिजिटल एमआईडी मिलती है. इसमें वॉशेबल इंटीरियर और रिमूवेबल रूफ पेनल भी ऑफर किया जाता है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ट रिमांइडर  जैसे फीचर्स आते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news