Nitin Gadkari Unveils EiV 22: रोड पर राज करने उतरी भारत की पहली इलेक्ट्रिक AC डबल डेकर बस, लोगों ने ऐसे किया वेलकम
Advertisement
trendingNow11309113

Nitin Gadkari Unveils EiV 22: रोड पर राज करने उतरी भारत की पहली इलेक्ट्रिक AC डबल डेकर बस, लोगों ने ऐसे किया वेलकम

Switch EiV22 Unveils: परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि स्विच मोबिलिटी लिमिटेड की इस इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस (E-AC Double Decker Bus ) में जबरदस्त क्षमता है जो सिंगल-डेकर बस की तुलना में दोगुने यात्री ले जा सकती है. इसमें फील गुड इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ आज के जमाने का स्टाइल स्टेटमेंट भी है.

वीडियो ग्रैब

Nitin Gadkari launched Electric AC Double Bus: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को मुंबई (Mumbai) में भारत की पहली एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस (India's 1st AC Double Decker Bus) का उद्घाटन कर दिया है. देश में जीरो कॉर्बन इमीशन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इस खास बस का उद्घाटन हुआ. इस मौके पर अपने ट्विटर हैंडल पर गडकरी ने कहा, 'सतत क्रांति की शुरूआत! आज मुंबई में अशोक लीलैंड की इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को लॉन्च करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है.'

ट्रांसपोर्ट सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा

केंद्रीय परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि उनके विभाग की इस सकारात्मक पहल से देश के परमानेंट ट्रांसपोर्ट सेक्टर को तेजी से बढ़ावा मिलेगा. वहीं गडकरी ने यह भी कहा कि सरकार का विजन और नीतियां इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी ईवी (EV) अपनाने की दिशा में काफी हद तक सहायक हैं क्योंकि हरित समाधान के लिए पूरे देशभर में उपभोक्ताओं की भारी मांग बढ़ रही है.

मंत्री ने गिनाए फायदे

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि स्विच मोबिलिटी लिमिटेड (स्विच) द्वारा निर्मित, इलेक्ट्रिक डबल-डेकर में अधिक क्षमता है जो सामान्य यानी सिंगल-डेकर बस की तुलना में दोगुने यात्रियों को ले जा सकती है. इस बेहद खास बस में फील गुड इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ आज के जमाने के स्टाइल का समावेश दिखता है.

(इनपुट: न्यूज़ एजेंसी IANS के साथ)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news