Affordable Electric Scooter: iVoomi Energy ने अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेरिएंट पेश किए हैं. कंपनी अपने स्कूटर को तीन वेरिएंट- S1 80, S1 100 और S1 240 लेकर आई है. कंपनी ने इनकी शुरुआती कीमत 69,999 रुपये रखी है
Trending Photos
iVOOMi Energy s1 scooter: मुंबई की इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन कंपनी iVoomi Energy ने अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेरिएंट पेश किए हैं. कंपनी अपने स्कूटर को तीन वेरिएंट- S1 80, S1 100 और S1 240 लेकर आई है. कंपनी ने इनकी शुरुआती कीमत 69,999 रुपये रखी है, जो 1.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंच जाती है. इन स्कूटर्स की खासियत है कि इनमें फुल चार्ज करने पर 240 KM तक चलने की क्षमता दी गई है. आपको बता दें कंपनी ने इस सीरीज का पहला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर जून महीने में पेश किया था, जिसकी कीमत 85 हजार रुपये है.
iVoomi S1 240 इस सीरीज का टॉप मॉडल है, जो सिंगल चार्ज में 240KM तक चल सकता है. इसमें 4.2 kWh का ट्विन बैटरी पैक मिलता है. बैटरी के साथ 2.5kW मोटर मिलता है, जो 3.3 bhp जेनरेट करता है. स्कूटर को 0 से 40kmph की स्पीड तक पहुंचने में 3.5 सेकेंड्स का समय लगता है. इसे 0 से 80% चार्ज करने में सिर्फ 3 घंटे का समय लगता है.
वहीं, S1 80 सीरीज का बेस मॉडल है, जो सिंगल चार्ज में 80KM तक चल सकता है. इसमें 1.5 kWh बैटरी पैक मिलता है. इसकी टॉप स्पीड 55 किमी. प्रति घंटा की है. इन सभी स्कूटर्स में तीन राइडिंग मोड्स - इको, राइडर और स्पोर्ट दिए गए हैं. इन्हें तीन कलर ऑप्शन- पीकॉक ब्लू, नाइट मैरून और डस्की ब्लैक में लाया गया है.
कंपनी स्कूटर की बैटरी पर 3 साल तक की वारंटी ऑफर कर रही है. ग्राहकों के लिए कंपनी जीरो डाउन पेमेंट, और 7 फीसदी की ब्याज दर की सुविधा भी लेकर आई है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर