Jeep Meridian: नए अंदाज में दिल जीतने आई ये 7 सीटर SUV, इसके आगे Fortuner भूल जाएंगे!
Advertisement
trendingNow11683506

Jeep Meridian: नए अंदाज में दिल जीतने आई ये 7 सीटर SUV, इसके आगे Fortuner भूल जाएंगे!

7 Seater SUV: जीप मेरिडियन के दो स्पेशल एडिशन- Meridian X और Upland Special Edition को हाल ही में पेश किया है. इनकी कीमत 33.41 लाख से शुरू होती है. आइए जानते हैं इनमें क्या खास है

Jeep Meridian: नए अंदाज में दिल जीतने आई ये 7 सीटर SUV, इसके आगे Fortuner भूल जाएंगे!

Jeep Meridian Special Editions: देश में एसयूवी की डिमांड तो बढ़ रही है, साथ ही 7 सीटर कारों को भी फैमिली पर्पज से खूब पसंद किया जा रहा है. लेकिन अगर किसी कार में ये दोनों ही कॉम्बिनेशन मिल जाए तो क्या ही कहना. अमेरिकन ऑटोमोबाइल ब्रैंड Jeep भारत में इस कैटेगरी में अपनी Jeep Meridian 7 सीटर एसयूवी को पेश करती है. लेकिन यह एसयूवी तो पिछले साल ही आ गई, तो नया क्या है. दरअसल नया है इस एसयूवी का स्पेशल एडिशन. कंपनी ने इस जीप मेरिडियन के दो स्पेशल एडिशन- Meridian X और Upland Special Edition को हाल ही में पेश किया है. जीप मेरिडियन एक्स और अपलैंड स्पेशल एडिशन की कीमत ₹33.41 लाख से शुरू होकर टॉप-स्पेक संस्करण के लिए ₹38.47 लाख तक जा रही है. आइए जानते हैं इनमें ऐसा क्या खास है?

सबसे पहले तो आपको बता दें कि मेरिडियन स्पेशल एडिशन को लिमिटेड नंबर्स में ही बनाया जाएगा और ग्राहकों की डिमांड के हिसाब से इसके स्टाइलिंग में सुधार और डिवाइस अपग्रेड किए जाएंगे. इन मॉडल्स को दो नए रंगों - सिल्वर मून और गैलेक्सी ब्लू में लाया गया है. खास बात है कि ये दोनों ही कारें अलग-अलग कस्टमर्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं. 

fallback

Jeep Meridian Upland
बात जीप मेरिडियन अपलैंड स्पेशल एडिशन की करें तो ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जो एडवेंचर ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं. इसमें हुड पर आकर्षक ग्राफिक्स मिल जाएंगे. व्हील के पीछे स्प्लैश गार्ड और साइड स्टेप्स दिया गया है, जिसके जरिए आप आसानी से कार में बैठ पाते हैं. आपके सामान के लिए इसमें एक रूफ कैरियर भी मिलता है. इन अपग्रेड के साथ यह काफी स्पोर्टी नजर आती है. 

अगर आप इंटीरियर में जाएंगे तो यहां आपको रियर सीट पर एक एंटरटेनमेंट स्क्रीन दी गई है, जो स्टैंडर्ड मॉडल में नहीं मिलती. यह वाईफाई इनेबल है और स्क्रीन का साइज 11.6-इंच का है. इसके अलावा आपको एक बूट ऑर्गनाइज़र, सनशेड, कार्गो मैट, और एक टायर इन्फ्लेटर भी मिल जाता है. 
 fallback
Jeep Meridian X
बात अब मेरिडियन एक्स करते हैं, जो एक अबर्न और लाइफस्टाइल कार के रूप में है. इसके एक्सटीरियर में भी आपको स्प्लैश गार्ड, साइड स्टैप्स और खूबसूरत अलॉय व्हील मिल जाते हैं. इसमें आपको पडल लैंप्स की सुविधा भी मिलती है. इंटीरियर में आपको ड्राइवर के पांव वाले हिस्से में लाइटिंग, एंबिएंट लाइटिंग, और रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन मिलती है. 

मेरिडियन स्पेशल एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं मिलता. इसमें  2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं. इसमें 4X4 का फीचर भी दिया जाता है. यह एसयूवी 198 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 10.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.

नई जीप मेरिडियन X और अपलैंड स्पेशल एडिशन के लिए बुकिंग डीलरशिप पर चल रही है. कंपनी का कहना है कि इन स्पेशल एडिशन के साथ जीप ने अपनी Meridian को अलग लेवल पर ले जाने की कोशिश की है. इसमें आपको अबर्न एसयूवी के साथ ऑफ रोडिंग लुक चुनने का ऑप्शन भी मिल रहा है. इसके साथ ही आप इन कारों को एक्ससेसरीज के जरिए पर्सनल टच भी दे सकते हैं. 

Trending news