Kia कारों की नई प्राइस लिस्ट! अब इतने में मिलेंगी Seltos-Sonet-Carens, फीचर्स भी बदल गए
Advertisement

Kia कारों की नई प्राइस लिस्ट! अब इतने में मिलेंगी Seltos-Sonet-Carens, फीचर्स भी बदल गए

Kia Cars in india: कंपनी ने हाल ही में सेल्टोस, सोनेट और कैरन्स समेत अपने मॉडल लाइनअप को रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नॉर्म्स के मुताबिक अपडेट किया है.कंपनी ने इन तीनों मॉडलों के पावरट्रेन में भी बदलाव किया है. 

 

Kia कारों की नई प्राइस लिस्ट! अब इतने में मिलेंगी Seltos-Sonet-Carens, फीचर्स भी बदल गए

Kia Seltos, Sonet, Carens Price: किआ की कारों को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है. कंपनी के लिए सेल्टोस सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. जबकि सोनेट और कैरेंस जैसे मॉडल्स की भी अच्छी बिक्री हो रही है. कंपनी ने हाल ही में सेल्टोस, सोनेट और कैरन्स समेत अपने मॉडल लाइनअप को रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नॉर्म्स के मुताबिक अपडेट किया है.कंपनी ने इन तीनों मॉडलों के पावरट्रेन में भी बदलाव किया है. नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. आइए सभी बदलावों पर एक नजर डालते हैं.

किआ सेल्टोस 2023, सोनेट 2023, कैरेंस 2023: पावरट्रेन
सेल्टोस 2023 की बात करें तो इसमें अब दो इंजन ऑप्शन हैं - 1.5-लीटर पेट्रोल (115PS/144Nm) और 1.5-लीटर CRDi डीजल (116PS/250Nm). 1.5 पेट्रोल को 6-स्पीड MT या IVT ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा जा सकता है, जबकि 1.5 डीजल में 6-स्पीड iMT और 6-स्पीड AT विकल्प हैं. 1.4-लीटर Turbo GDi इंजन को अब बंद कर दिया गया है. 

सॉनेट 2023 में तीन इंजन ऑप्शन हैं - 1.2-लीटर पेट्रोल (83PS/115Nm), 1.0-लीटर T-Gdi पेट्रोल (120PS/172Nm) और 1.5-लीटर CRDi डीजल (116PS/250Nm). सोनेट में 5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड एटी के गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं.  

Carens में भी तीन इंजन ऑप्शन हैं - 1.5-लीटर पेट्रोल (115PS/144Nm), 1.5-लीटर T-Gdi पेट्रोल (160PS/253Nm) और 1.5-लीटर CRDi डीजल (116PS/250Nm). ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड MT, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड AT शामिल हैं.

नए फीचर्स जोड़े गए
किआ ने अपनी सभी कारों में आइडल स्टॉप एंड गो (ISG) को एक स्टैंडर्ड फीचर बना दिया है. कंपनी ने अमेज़न एलेक्सा के लिए किआ कनेक्ट स्किल भी पेश की है. यह सभी कारों में होगा, हालांकि स्टैंडर्ड फीचर नहीं है. 

किया सेल्टोस 2023, सोनेट 2023, कैरेन्स 2023: कीमत
किआ सेल्टोस 2023 की कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के बीच है. जबकि Kia Sonet 2023 की कीमत 7.79 लाख रुपये से 14.89 लाख रुपये के बीच है. Kia Carens 2023 की कीमत 10.45 लाख रुपये से 18.90 लाख रुपये के बीच है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

कार जैसी दिखने वाली 3 पहियों की सुपर बाइक, Password से होती अनलॉक
10 लाख से सस्ती 10 धांसू SUV, कोई भी खरीद लो
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
फुल चार्ज में 315KM चलेगी सबसे सस्ती Electric Car, 5 साल में होगी 10 लाख की बचत
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Car AC से जुड़ी ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं पता! पैसे बचाने के चक्कर में कर रहे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news