LML Return To India: LML को भूले तो नहीं? भारत में जोरदार वापसी करने वाली है ये कंपनी
Advertisement
trendingNow11156120

LML Return To India: LML को भूले तो नहीं? भारत में जोरदार वापसी करने वाली है ये कंपनी

पुराने समय की मशहूर कंपनी LML अपनी 50वीं सालगिरह पर भारत में दोबारा एंट्री करने का प्लान लेकर चल रही है. LML इस कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ वापसी करने वाली है जिनमें इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक, इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल हैं. इनके साथ बैटरी स्वैपिंग तकनीक मिल सकती है.

देश में भरोसेमंद ईवी लाने के लिए LML ने जर्मनी की ईरॉकिट से हाल ही में साझेदारी भी की है

LML To Make Comeback In India: पुराने समय में आपने एलएमएल (LML) के स्कूटर्स देखे होंगे, इसके बाद कंपनी ने एड्रीनो जेसी कई बाइक्स भी भारतीय मार्केट में पेश की थीं. डिमांड गिरने की वजह से कंपनी ने भारत में कामकाज बंद कर दिया था. लेकिन ताजा जानकारी के हिसाब से बहुत जल्द ये ब्रांड भारत में जोरदार वापसी करने वाला है, वो भी पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ. LML इलेक्ट्रिक के CEO योगेश भाटिया ने कंपनी के इलेक्ट्रिक प्लान की जानकारी दी है और देश में भरोसेमंद ईवी लाने के लिए LML ने जर्मनी की ईरॉकिट से हाल ही में साझेदारी भी की है. LML की 50वीं सालगिरह पर 3 नए इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ कंपनी 29 सितंबर 2022 को जोरदार वापसी करने वाली है.

कौन से इलेक्ट्रिक वाहन होंगे लॉन्च

शुरुआती दौर में LML ई-हाइपरबाइक, ई-बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च करने वाली है. सितंबर में लॉन्च होने वाले इन तीनों प्रोडक्ट्स की आधिकारिक घोषणा कंपनी बहुत जल्द करने वाली है. ब्रांड की इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक जहां फरवरी या मार्च 2023 से ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगी, वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलेवरी अगस्त/सितंबर 2023 से शुरू होने का अनुमान है. प्रोडक्शन पर पूछे गए सवाल पर भाटिया ने कहा कि ये सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 100 फीसदी भारत में बनाए जाएंगे और आने वाले समय में कंपनी इन्हें यूएस और यूरोप में निर्यात करने का प्लान लेकर भी चल रही है.

ये भी पढ़ें : Bajaj Avenger Electric Kit: अपनी पुरानी बजाज अवेंजर को बनाएं इलेक्ट्रिक, होगा बंपर फायदा

अबतक नहीं मिली रेंज की जानकारी

योगेश भाटिया ने फिलहाल इन तीनों इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन ये जरूर कहा है कि ईवी की रेंज को लेकर ग्राहकों के असमंजस पर कंपनी जरूर बात करेगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि LML इन इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ बैटरी स्वैपिंग तकनीक उपलब्ध कराने वाली है जो आने वाले समय में बहुत कारगर चार्जिंग विकल्प होगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारत में कंपनी कैसा प्रदर्शन करती है, क्योंकि देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का मुकाबला बहुत जोरदार होता जा रहा है और नए-नए स्टार्टअप बेहतरीन इलेक्ट्रिक दो-पहिया लेकर आ रहे हैं. देश में इन ईवी की कीमत पर ही सबकुछ निर्भर करता है.

Trending news