इस राज्य में बन रहा समुद्र में देश का सबसे लंबा पुल, मुंबई की दूरी अब हो जाएगी और कम
Advertisement
trendingNow12507843

इस राज्य में बन रहा समुद्र में देश का सबसे लंबा पुल, मुंबई की दूरी अब हो जाएगी और कम

गुजरात में सौराष्ट्र के विकास की गाड़ी तेजी से दौड़ेगी, जामनगर को भरूच से जोड़ने वाली एक सबसे बड़ी परियोजना आ रही है, सौराष्ट्र से मुंबई जा रहे गुजरातीओ के लिये सबसे बडी खबर ये है की अब अहेमदाबाद या बडौदा नहीं जाना पडेगा, आप राजकोट से है तो भावनगर से सीधा भरूच जा सकेगे.

इस राज्य में बन रहा समुद्र में देश का सबसे लंबा पुल, मुंबई की दूरी अब हो जाएगी और कम

Longest Bridges of India: गुजरात में सौराष्ट्र के विकास की गाड़ी तेजी से दौड़ेगी, जामनगर को भरूच से जोड़ने वाली एक सबसे बड़ी परियोजना आ रही है, सौराष्ट्र से मुंबई जा रहे गुजरातीओ के लिये सबसे बडी खबर ये है की अब अहेमदाबाद या बडौदा नहीं जाना पडेगा, आप राजकोट से है तो भावनगर से सीधा भरूच जा सकेगे. ये करिश्मा होने जा रहा है. देश का सबसे लंबा 30 किमी लंबा समुद्री पुल अब भावनगर से भरूच के बिच बनने जा रहा है. ये ब्रिज वरली सी लिन्क से भी बडा होगा.

आप जामनगर से सड़क मार्ग द्वारा भरूच केवल 5 घंटे में और सूरत केवल 6 घंटे में पहुंच जायेंगे. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने इस संबंध में सर्वेक्षण कराने के लिए एजेंसियों से बोलियां आमंत्रित की हैं. इस परियोजना के लागू होने के बाद सौराष्ट्र के परिवहन में बड़े बदलाव होंगे और प्रतिदिन लाखों लीटर ईंधन और समय की बचत होगी.

किन शहरों से निकलेगा यह एक्सप्रेसवे
यह एक्सप्रेसवे जामनगर से शुरू होकर राजकोट, भावनगर होते हुए सीधे भरूच तक जाएगा. जिनमें बड़ोदरा या बगोदरा नहीं आता है. आप भरूच से सीधा सुरत पहोंच जायेंगे.

कितना समय बचेगा?
ये प्रोजेक्ट पूर्ण होते ही सौराष्ट्र से सूरत और मुंबई के बीच की दूरी कम हो जाएगी. फिलहाल आपको सौराष्ट्र से सूरत जाना है तो बगोदरा या वडोदरा होकर जाना पड़ता है. इस मार्ग पर जामनगर से सूरत की दूरी लगभग 527 किमी है. अब अगर नया जामनगर-भावनगर-भरूच एक्सप्रेसवे बनता है तो जामनगर और सूरत के बीच की दूरी घटकर 392 किमी रह जाएगी. इसी तरह, राजकोट और सूरत के बीच की दूरी, जो वर्तमान में लगभग 436 किमी है, 117 किमी कम होकर 319 किमी हो जाएगी.

भावनगर से 1 घंटे में भरूच
भावनगर से सूरत सिर्फ 2 घंटे में आप पहोंच जायेगे. सौराष्ट्र में, भावनगर को सबसे अधिक फायदा होगा, क्योंकि भावनगर से सूरत वर्तमान में एक लंबी यात्रा है और 357 किमी की दूरी तय करती है. यदि नया एक्सप्रेस बन जाए और समुद्र में 30 किमी लंबा पुल बन जाए तो भावनगर से सीधे 1 घंटे में भरूच पहुंचा जा सकता है.

देश का सबसे लंबा समुद्री पुल होगा
एकबार ये परियोजना लागू हुई तो गुजरात में देश का सबसे लंबा समुद्री पुल होगा. भावनगर से भरूच तक समुद्र में बीच 30 किलोमीटर लंबा समुद्री पुल बनाया जाएगा. वर्तमान में मुंबई में अटल सेतु देश का सबसे लंबा समुद्री पुल है, जिसकी लंबाई 21.8 किमी है.  सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) और भारतमाला प्रोजेक्ट्स एंड स्पेशल प्रोजेक्ट्स (BPSP) सेल द्वारा देश भर में 8 नई परियोजनाएं शुरू की गई हैं. जिस में 2 प्रोजेक्ट गुजरात के है.

(इनपुट: करण सिंह राजपूत)

Trending news