Mahindra Scorpio को 'खा' गई ये सस्ती 7 सीटर कार, कीमत 10 लाख से भी कम
Advertisement
trendingNow11656302

Mahindra Scorpio को 'खा' गई ये सस्ती 7 सीटर कार, कीमत 10 लाख से भी कम

Mahindra Car Sales: महिंद्रा देश की चौथी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है. कंपनी की महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) काफी पॉपुलर है. हालांकि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि महिंद्रा स्कॉर्पियो कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार नहीं है. 

Mahindra Scorpio को 'खा' गई ये सस्ती 7 सीटर कार, कीमत 10 लाख से भी कम

Best Selling Mahindra SUV: महिंद्रा की एसयूवी कारों की मार्केट में काफी डिमांड है. फिलहाल यह देश की चौथी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है. कंपनी की महिंद्रा स्कॉर्पियो काफी पॉपुलर है. हालांकि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार नहीं है. वास्तव में, महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बोलेरो है. मार्च 2023 में, महिंद्रा बोलेरो ने कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में पहला स्थान हासिल किया है. इससे पहले भी, कई बार बोलेरो की बिक्री स्कॉर्पियों से ज्यादा रही है. 

महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग कार
बीते मार्च महीने में, महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) ने कुल 9,546 यूनिट बेची हैं और इसमें महिंद्रा बोलेरो नियो के बिक्री आंकड़े भी शामिल हैं. वहीं, महिंद्रा स्कॉर्पियो की कुल 8,788 यूनिट्स बिकी हैं और इसमें स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक, दोनों के बिक्री आंकड़े शामिल हैं. आपको बता दें कि स्कॉर्पियो और बोलेरो की कीमत में कई लाख का अंतर है. महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.78 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि स्कॉर्पियो की शुरुआती कीमत 12 लाख से भी ज्यादा है.

कंपनी की बाकी कारों की बात करें तो तीसरे पायदान पर महिंद्रा एक्सयूवी300 रही है. इसकी मार्च महीने में 5,128 यूनिट्स बिकीं हैं. इसी तरह चौथे पायदान पर एक्सयूवी 700 और पांचवें पर महिंद्रा थार रही. इन दोनों कारों की क्रमश: 5,107 यूनिट्स और 5,008 यूनिट्स बिकी हैं. 

महिंद्रा की टॉप-5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी (मार्च 2023)
-- महिंद्रा बोलेरो: 9,546 यूनिट्स बिकीं
-- महिंद्रा स्कॉर्पियो: 8,788 यूनिट्स बिकीं
-- महिंद्रा एक्सयूवी300: 5,128 यूनिट्स बिकीं
-- महिंद्रा एक्सयूवी 700: 5,107 यूनिट्स बिकीं
-- महिंद्रा थार: 5,008 यूनिट्स बिकीं

महिंद्रा की बिक्री में बढ़ोतरी
महिंद्रा की बिक्री में मार्च महीने में अच्छी बढ़ोतरी हुई है. सालाना आधार पर महिंद्रा की कुल बिक्री मार्च महीने में 21 फीसदी बढ़ी है. मार्च 2023 में यह 66,091 यूनिट पर पहुंच गई जबकि मार्च 2022 में कंपनी ने डीलरों को 54,643 यूनिट्स की सप्लाई की थी. कंपनी ने बताया कि मार्च महीने में उसके यूटिलिटी वाहनों की थोक बिक्री 31 फीसदी बढ़कर 35,976 यूनिट पर पहुंच गई. यह एक साल पहले की समान अवधि (मार्च 2022) में 27,380 यूनिट पर थी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

 

Trending news