Mahindra ने लॉन्च की नई Bolero, 8 लाख से कम कीमत में दमदार माइलेज, सिर्फ 25 हजार में घर ले आएं
Advertisement
trendingNow11297264

Mahindra ने लॉन्च की नई Bolero, 8 लाख से कम कीमत में दमदार माइलेज, सिर्फ 25 हजार में घर ले आएं

New Mahindra Bolero launch: महिंद्रा ने अपनी बोलेरो कार (Mahindra Bolero) का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने अपनी Bolero Pik-Up को कुछ अपडेट के साथ उतारा है. इसकी कीमत 7.68 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है.

Mahindra ने लॉन्च की नई Bolero, 8 लाख से कम कीमत में दमदार माइलेज, सिर्फ 25 हजार में घर ले आएं

Mahindra Bolero MaXX Pik-Up: महिंद्रा ने अपनी बोलेरो कार (Mahindra Bolero) का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी की नई बोलेरो लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) कैटेगरी में लाई गई है. महिंद्रा ने अपनी Bolero Pik-Up को कुछ अपडेट के साथ उतारा है. इसकी कीमत 7.68 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है. कंपनी शानदार फाइनेंसिंग ऑप्शन के साथ नए महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिक-अप को केवल 25,000 रुपये के डाउन पेमेंट पर बेचेगी. बता दें कि परफॉर्मेंस के मामले में बोलेरो मैक्स पिक-अप अपने सेगमेंट में लगातार बेस्ट-सेलर रही है. 

अपने अपडेटेड अवतार में इस गाड़ी में कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ टेलीमेटिक डिवाइस की सुविधा भी है. टेलीमेटिक डिवाइस के जरिए इस पिकअप ट्रक को आप लगातार ट्रैक कर सकते हैं, भले ही आप कहीं भी बैठे हों. डिजाइन की बात करें तो इसमें नए हेडलैंप्स के साथ रिडिजाइन फ्रंट रिडिएटर ग्रिल, एक नया डैशबोर्ड और नया इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर दिया गया है. नई बोलेरो मैक्स पिक-अप सिटी 3000 में एक पावरफुल इंजन दिया गया है. गाड़ी की पेलोड कपैसिट 1300 किलोग्राम तक की है. इसके बावजूद यह आपको 17.2 किमी / लीटर तक का माइलेज ऑफर करेगी. 

fallback

महिंद्रा ने इसमें m2Di इंजन दिया है, जो 65 bhp की पावर और 195 nm का टार्क आउटपुट  देता है. बेहतर लोडिंग को सपोर्ट करने के लिए इसमें R15 टायर दिए गए हैं. महिंद्रा 20,000 किलोमीटर का सर्विस इंटरवल और 3 साल/1,00,000 किमी की वारंटी ऑफर कर रही है. पावरफुल और कुशल इंजन के अलावा ऑल-न्यू बोलेरो MaXX पिक-अप में कई कैटेगरी-फर्स्ट फीचर्स हैं, जैसे कि एडवांस iMAXX तकनीक, टर्न सेफ लाइट्स, हाइट एडजस्टेबल सीटें और क्लास-लीडिंग पेलोड क्षमता.

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news