Mahindra की इस कार को देखना भी पसंद नहीं कर रहे लोग, कोई खरीदने को तैयार नहीं!
topStories1hindi1623452

Mahindra की इस कार को देखना भी पसंद नहीं कर रहे लोग, कोई खरीदने को तैयार नहीं!

Mahindra Marazzo: महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo) की बहुत कम बिक्री हुई है. फरवरी 2023 में महिंद्रा अपनी मराजो एमपीवी की कुल 171 यूनिट्स ही बेच पाई है. 

Mahindra की इस कार को देखना भी पसंद नहीं कर रहे लोग, कोई खरीदने को तैयार नहीं!

Mahindra Marazzo Sales In Feb 2023: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, फरवरी 2023 महीने में महिंद्रा ने कुल 29,356 कारें बेची हैं जबकि फरवरी 2022 में 18,264 कारें बेची थीं. यानी, सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 60 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ है. इस ग्रोथ में कंपनी की नई लॉन्च स्कॉर्पियो-एन और अपडेटेड स्कॉर्पियो क्लासिक का काफी योगदान है. लेकिन, ओवरऑल इतना अच्छा परफॉर्म कर रही महिंद्रा की एक एमपीवी ऐसी है, जिसे कोई खरीदने को तैयार नहीं है. महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo) की बहुत कम बिक्री हुई है. फरवरी 2023 में महिंद्रा अपनी मराजो एमपीवी की कुल 171 यूनिट्स ही बेच पाई है.


लाइव टीवी

Trending news