Mahindra XUV300: महिंद्रा ने 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाले रियल ड्राइविंग एमिशन (आरडीई) नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए अपनी XUV300 को अपडेट कर दिया है, जिसके साथ ही इसकी कीमत भी बढ़ गई है.
Trending Photos
Mahindra XUV300 Price Hike: महिंद्रा ने 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाले रियल ड्राइविंग एमिशन (आरडीई) नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए अपनी XUV300 को अपडेट कर दिया है, जिसके साथ ही इसकी कीमत भी बढ़ गई है. इसकी कीमत में 22 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. अपडेटेड महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) अभी 19 वेरिएंट्स में उपलब्ध है.
Mahindra XUV300 Trims
यह तीन ट्रिम लेवल- W4, W6, और W8 में आती है. इसमें पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन हैं. पेट्रोल में भी दो इंजन ऑप्शन आते हैं. XUV300 के पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतों में 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है जबकि डीजल वेरिएंट की कीमतों में 22 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.
Mahindra XUV300 Price
इसके साथ ही, एक्सयूवी300 पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 8.41 लाख रुपये से 13.21 लाख रुपये तक, एक्सयूवी300 टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 10.50 लाख रुपये से 13.10 लाख रुपये तक और डीजल वेरिएंट की कीमत 9.80 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये तक हो गई है.
Mahindra XUV300 Engine
इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 109hp और 200Nm का आउटपुट देता है जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन 130PS और 230Nm डिलीवर करता है. इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 115hp और 300Nm जनरेट करता है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आते हैं.
Mahindra XUV300 Features
इसमें सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), ऑटो एसी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रेन सेंसिंग वाइपर्स, सात एयरबैग्स, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और पार्किंग सेंसर्स (फ्रंट और रियर) जैसे फीचर्स मिलते हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे