Maruti ने चुपके से लॉन्च की नई Alto कार, स्पोर्टी लुक और धांसू माइलेज, कीमत भी नहीं ज्यादा
topStories1hindi1547893

Maruti ने चुपके से लॉन्च की नई Alto कार, स्पोर्टी लुक और धांसू माइलेज, कीमत भी नहीं ज्यादा

Maruti Alto New Model: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार ऑल्टो के10 का एक्स्ट्रा एडिशन (Maruti Alto K10 Xtra Edition) पेश किया है. कार के लुक को बाहर और अंदर से अपडेट किया गया है. 

Maruti ने चुपके से लॉन्च की नई Alto कार, स्पोर्टी लुक और धांसू माइलेज, कीमत भी नहीं ज्यादा

Maruti Alto K10 Xtra Edition: भारत में मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Alto है. कंपनी अब तक इस कार की 43 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है. साल 2022 में कंपनी ने अपनी Alto K10 को नए अवतार में लॉन्च किया था. अब मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार ऑल्टो के10 का एक्स्ट्रा एडिशन (Maruti Alto K10 Xtra Edition) पेश किया है. कार के लुक को बाहर और अंदर से अपडेट किया गया है. इसमें स्किड प्लेट्स, ओआरवीएम और रूफ माउंटेड स्पॉइलर पर ऑरेंज हाइलाइट्स हैं, जो इसे स्टैंडर्ड K10 से अलग बनाते हैं. इसमें 1.0 लीटर, के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन दिया गया है. 


लाइव टीवी

Trending news