Maruti Dzire 2024 Vs Tata Tigor: नई डिजायर पड़ेगी टिगोर पर भारी या टाटा की कॉम्पैक्ट सेडान करेगी मार्केट पर राज?
Advertisement
trendingNow12510847

Maruti Dzire 2024 Vs Tata Tigor: नई डिजायर पड़ेगी टिगोर पर भारी या टाटा की कॉम्पैक्ट सेडान करेगी मार्केट पर राज?

2024 Maruti Dzire Vs Tata Tigor: भारत में Maruti Dzire 2024 को लॉन्च कर दिया गया है और अब इसका मुकाबला Tata Tigor से होने वाला है. ऐसे में आज हम आपके लिए इन दोनों कारों का कम्पैरिजन लेकर आए हैं.

Maruti Dzire 2024 Vs Tata Tigor: नई डिजायर पड़ेगी टिगोर पर भारी या टाटा की कॉम्पैक्ट सेडान करेगी मार्केट पर राज?

2024 Maruti Dzire Vs Tata Tigor: भारत में बीते सोमवार को 2024 Maruti Dzire को लॉन्च कर दिया गया है. मार्केट में इसे दमदार फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ उतारा गया है. अब ये कहीं ज्यादा प्रीमियम और स्पोर्टी फील ऑफर कर रही है. इतना ही नहीं ये ग्राहकों को इंटीरियर में सनरूफ भी ऑफर कर रही है. इतना ही नहीं इस बार ये 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ मार्केट में आ रही है. अब बात आती है भारतीय मार्केट में इसके मुकाबले की तो वैसे तो कॉम्पैक्ट सेडान कैटेगरी में काफी कारें मौजूद हैं लेकिन आज हम आपके लिए नई डिजायर का कम्पैरिजन Tata Tigor से करवाने जा रहे हैं. ये दोनों ही कॉम्पैक्ट सेडान कैटेगरी में प्रमुख ऑप्शंस हैं. 

1. इंजन और परफॉरमेंस

Maruti Dzire: 1.2-लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5,700 rpm पर 82 bhp का पावर और 4,300 rpm पर 112 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आता है. 

Tata Tigor: 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 85 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें भी मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प उपलब्ध हैं.

2. माइलेज

Maruti Dzire: पेट्रोल मॉडल में लगभग 25-26  किमी/लीटर का माइलेज देती है, जो इसके हल्के वजन और उन्नत Z-सीरीज इंजन के कारण बेहतर है.

Tata Tigor: लगभग 20-22 किमी/लीटर का माइलेज देती है, जो कि Tata के सेफ्टी फीचर्स के साथ संतुलित है.

3. सेफ्टी फीचर्स

Maruti Dzire: नई डिजायर प्रभावशाली स्टैण्डर्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस है, जिसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और पैदल यात्री सुरक्षा शामिल है. इसके अलावा कार को Global NCAP टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग भी मिल चुकी है. 

Tata Tigor: ग्लोबल NCAP से 4-स्टार रेटिंग है. इसमें भी डुअल एयरबैग्स, एबीएस, और ईबीडी के साथ मजबूती से निर्मित बॉडी है।

4. केबिन और कंफर्ट

Maruti Dzire: प्रीमियम फिनिशिंग के साथ स्पेसियस इंटीरियर्स हैं. इसमें ज्यादा लेग रूम और हेड रूम है, और पीछे बैठने वालों के लिए भी अच्छा कंफर्ट है. रियर में भी आपको एयर कंडीशनर वेंट्स मिल जाते हैं. आर्म रेस्ट कप होल्डर्स के साथ ग्राहकों को इस बार इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ भी दी गई है जो इसे प्रीमियम  बनाती है. साथ ही साथ इसमें ग्राहकों को 9 इंच का टच स्क्रीन और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं.

Tata Tigor: इंटीरियर क्वालिटी में काफी सुधार हुआ है. इसमें हरमन का म्यूजिक सिस्टम और बैक सीट कंफर्ट अच्छा है, लेकिन Dzire जितनी स्पेस नहीं है.

5. कीमत

Maruti Dzire: कीमत ₹6.79 लाख से ₹10.14 लाख (एक्स-शोरूम) है लाख तक है.

Tata Tigor: कीमत ₹5.99 लाख से ₹7.79 लाख तक है.

Trending news