Tata Punch का गेम पलटने आ रही ये दो सस्ती SUV, लुक और फीचर्स देख आपका भी आ जाए दिल
Advertisement
trendingNow11609718

Tata Punch का गेम पलटने आ रही ये दो सस्ती SUV, लुक और फीचर्स देख आपका भी आ जाए दिल

Tata Punch Rival: भारत में जल्द ही टाटा पंच के लिए मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं. दरअसल, मारुति सुजुकी और हुंडई इस सेगमेंट में अपनी-अपनी गाड़ियां लाने वाली है. यहां हम आपको इन्हीं दो एसयूवी के बारे में बता रहे हैं.

Tata Punch का गेम पलटने आ रही ये दो सस्ती SUV, लुक और फीचर्स देख आपका भी आ जाए दिल

Maruti and Hyundai Upcoming SUV in India: टाटा मोटर्स ने करीब 1 साल पहले भारतीय बाजार में अपनी किफायती एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) को लॉन्च किया था. टाटा का यह तीर सही निशाने पर जा लगा और इस कार को ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है. फिलहाल यह कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. हालांकि जल्द ही टाटा पंच के लिए मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं. दरअसल, मारुति सुजुकी और हुंडई इस सेगमेंट में अपनी-अपनी गाड़ियां लाने वाली है. यहां हम आपको इन्हीं दो एसयूवी के बारे में बता रहे हैं. 

1. Maruti Suzuki Fronx
मारुति सुजुकी ने अपनी इस एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था और तभी से इसकी बुकिंग भी जारी है. यह बलेनो पर आधारित एक एसयूवी है. Maruti Fronx को सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जीटा और अल्फा जैसे पांच ट्रिम्स में लाया जाएगा. इसमें दो इंजन ऑप्शन- 1.0L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.2L, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मिलने वाला है. पहला इंजन 100bhp और 147.6Nm बनाता है, जबकि दूसरा 90bhp के साथ 113Nm बचाता है. 

नई मारुति कॉम्पैक्ट एसयूवी तीन गियरबॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध होगी. इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड एएमटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के विकल्प मिलेंगे. फीचर्स की लिस्ट में Maruti Fronx वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, चमड़े से लिपटे स्टीयरिंग व्हील, HUD, 360 डिग्री कैमरा, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ऑफर करेगी. 

2. Hyundai Micro SUV
Hyundai भी अपनी माइक्रो SUV को भारत में जल्द ला सकती है. यह भारत में कंपनी की सबसे छोटी और सबसे सस्ती SUV होगी. यह दक्षिण कोरियाई बाजार में बिक रही हुंडई कैस्पर से बड़ी होगी. अपकमिंग Hyundai SUV के इंजन ऑप्शन पर अभी विचार किया जा रहा है. इसमें 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news