मारुति, हुंडई और टाटा... अप्रैल में किसने कितनी कारें बेची? आ गए आंकड़े
Advertisement
trendingNow12230310

मारुति, हुंडई और टाटा... अप्रैल में किसने कितनी कारें बेची? आ गए आंकड़े

Car Sales: हर महीने की 1 तारीख को कार कंपनियां अपने बीते महीने के बिक्री आंकड़े जारी करती हैं. मारुति, हुंडई और टाटा मोटर्स सहित कई कंपनियां अप्रैल 2024 के बिक्री आंकड़े जारी कर चुकी हैं.

मारुति, हुंडई और टाटा... अप्रैल में किसने कितनी कारें बेची? आ गए आंकड़े

Car Sales in April 2024: हर महीने की 1 तारीख को कार कंपनियां अपने बीते महीने के बिक्री आंकड़े जारी करती हैं. मारुति, हुंडई और टाटा मोटर्स सहित कई कंपनियां अप्रैल 2024 के बिक्री आंकड़े जारी कर चुकी हैं. बिक्री के मामले में टॉप-3 कंपनियां- मारुति, हुंडई और टाटा हैं. चलिए, इनके बिक्री आंकड़ों की जानकारी देते हैं.

मारुति सुजुकी

हर महीने की तरह ही अप्रैल 2024 में भी मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा कारें बची हैं. अप्रैल 2024 में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कुल 168,089 यूनिट्स की बिक्री की, इसमें 140,448 यूनिट्स की घरेलू बिक्री, 5,481 यूनिट्स की अन्य ओईएम को बिक्री और 22,160 यूनिट्स का एक्सपोर्ट शामिल है. 

वहीं, अप्रैल 2023 की बात करें तो तब इसकी कुल बिक्री 160,529 यूनिट्स रही थी, जिसमें 139,519 यूनिट्स की घरेलू बिक्री, 4,039 यूनिट्स की अन्य ओईएम को बिक्री और 16,971 यूनिट्स का एक्सपोर्ट शामिल था.

हुंडई

हुंडई मोटर इंडिया की थोक बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 9.5 प्रतिशत बढ़कर 63,701 यूनिट हो गई. अप्रैल 2023 में इसकी 58,201 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. घरेलू थोक बिक्री अप्रैल में 1 प्रतिशत बढ़कर 50,201 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 49,701 यूनिट थी. 

इस साल अप्रैल में एक्सपोर्ट 59 प्रतिशत बढ़कर 13,500 यूनिट हो गया जबकि अप्रैल 2023 में यह 8,500 यूनिट था. हुंडई के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी ने इस साल लगातार चौथे महीने 50,000 से अधिक की घरेलू बिक्री दर्ज की. 

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स की अप्रैल में कुल यात्री वाहन बिक्री (कारों की बिक्री) दो प्रतिशत बढ़कर 47,983 यूनिट हो गई, जो अप्रैल 2023 में 47,107 यूनिट थी. वहीं, अगर टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री की बात करें तो यह सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत बढ़कर 77,521 यूनिट हो गई, जो अप्रैल 2023 में 69,599 यूनिट थी.

Trending news