Upcoming Cars: मई में रहिए तैयार, लॉन्च होने वाली हैं 5 धांसू कार! इलेक्ट्रिक और CNG भी शामिल
Upcoming Cars Launch: मई महीने में मारुति सुजुकी अपनी लाइफस्टाइल एसयूवी Maruti Jimny को लाने वाली है, वहीं टाटा मोटर्स सीएनजी कार लॉन्च करने वाली है. यहां हम आपके लिए मई महीने में लॉन्च होने जा रही 4 कारों की लिस्ट लेकर आए हैं.
New Car Models in India: मई का महीना कार खरीदारों और फैन्स के लिए शानदार रहने वाला है. इस महीने मारुति सुजुकी से लेकर टाटा और किआ मोटर्स तक अपने नए प्रोडक्ट बाजार में लाने वाली हैं. ग्राहकों को भी अलग-अलग सेगमेंट के कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे. जहां मारुति सुजुकी अपनी लाइफस्टाइल एसयूवी Maruti Jimny को लाने वाली है, वहीं टाटा मोटर्स सीएनजी कार लॉन्च करने वाली है. यहां हम आपके लिए मई महीने में लॉन्च होने जा रही 4 कारों की लिस्ट लेकर आए हैं.
1. Maruti Suzuki Jimny
मारुति सुजुकी जिम्नी का इंतजार बड़ी संख्या में ग्राहक कर रहे हैं, इसके इस महीने लॉन्च होने की उम्मीद है. इस लाइफस्टाइल एसयूवी को 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-डोर डिजाइन के साथ लाया जा रहा है. इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार के साथ माना जा रहा है.
2. MG Comet EV
कुछ दिन पहले ही कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है. लेकिन अभी सिर्फ एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत बताई गई है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस महीने तक बाकी वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कर देगी. 7.98 लाख रुपये की शुरुआती की कीमत के साथ फिलहाल यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है.
3. Tata Altroz iCNG
इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में शोकेस की गई Tata Altroz iCNG में डुअल-सिलेंडर तकनीक दी गई है. इसके तहत स्पेयर व्हील वाली जगह में दो छोटे सिलेंडरों को रखा जाएगा. लीक डॉक्यूमेंट की मानें तो यह देश की पहली सीएनजी हैचबैक होगी जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर भी होगा.
4. Kia Seltos Facelift
मई में किआ से इसकी उम्मीद की जा रही है कि यह अपनी किआ सेल्टोस को लेकर कोई बड़ा ऐलान करेगी. कंपनी देश में सेल्टोस फेसलिफ्ट लॉन्च कर सकती है. किआ सेल्टोस को बड़े फेसलिफ्ट का इंतजार है और यह इसी महीने हो सकता है.