बिना किसी स्टिकर के दिखी Maruti Suzuki की आगामी Jimny, भारत में जल्द होगी वापसी!
Advertisement
trendingNow11056310

बिना किसी स्टिकर के दिखी Maruti Suzuki की आगामी Jimny, भारत में जल्द होगी वापसी!

Maruti Suzuki ने कुछ दिन पहले ही Jimny SUV की भारत में वापसी को लेकर कई जानकारियां दी हैं, वहीं इसका टेस्ट मॉडल मुंबई की सड़कों पर बिना किसी स्टिकर के दिखाई दिया है.

SUV को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी भारत में बहुत जल्द नए नाम से जिप्सी दोबारा लॉन्च कर सकती है जिसे अब जिम्नी नाम से बेचा जाएगा. भारत में इस SUV की वापसी के सभी कयासों के बीच जिम्नी मुंबई की सड़कों पर बिना किसी स्टिकर के दिखाई दी है. इसके स्पॉट होने से भारत में इसके लॉन्च की संभावनाएं और भी बढ़ गई हैं, हालांकि इसका उत्पादन ही भारत में होता है तो कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता. कंपनी ने हालिया डीलर्स कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी सबको दी है. इस SUV को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था और रिपोर्ट्स में सामने आया है कि भारत में जिम्नी का 5 दरवाजों वाला मॉडल लॉन्च किया जाएगा.

  1. Maruti Suzuki Jimny बिना स्टिकर दिखी
  2. मुबई की सड़कों पर नजर आई ये SUV
  3. भारत में बहुत जल्द कर सकती है वापसी

भारत में जिम्नी की एंट्री को लेकर विचार

बता दें कि मारुति सुजुकी के एक आला अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को इस बात की जानकारी दी है कि भारत में जिम्नी की एंट्री को लेकर विचार किया जा रहा है और ग्राहकों से इस SUV के बारे में प्रतिक्रियाएं ली जा रही हैं. फिलहाल कंपनी इस नई SUV को लेकर भारतीय ग्राहकों के रिस्पॉन्स का अंकलन कर रही है और इसके बाद इसे मार्केट में लॉन्च किया जाएगा.SUV का 5 दरवाजों वाला मॉडल 3-डोर जिम्नी के मुकाबले 300 मिमी लंबा है और ये मॉडल 4-मीटर से कम लंबाई के साथ कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा. SUV पोर्टफोलियो को मजबूत करने के प्लान के तहत कंपनी नए नाम से जिप्सी को देश में पेश करने वाली है.

1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा

नई जिम्नी के साथ 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 12 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है. ये वही इंजन है जो विटारा ब्रेजा, सिआज, अर्टिगा और एस-क्रॉस जैसी कारों के साथ भी दिया जा रहा है. ये इंजन 102 बीएचपी ताकत और 138 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देने वाली है. नई जिम्नी 4 मीटर से छोटी होने के बावजूद कम एक्साइज वाली श्रेणी में नहीं आएगी जिसकी वजह इसका दमदार इंजन है.

ये भी पढ़ें : अगले महीने लॉन्च होगी सबकी चहेती 2022 Mahindra Bolero! खड़ी कर देगी सबकी खटिया

लेफ्ट-हैंड ड्राइव मॉडल भारत में बनाया जा रहा है

मारुति सुजुकी नई जिम्नी के 3 दरवाजों वाले मॉडल का उत्पादन भारत में ही कर रही है और इसे करीब एक साल से विदेश निर्यात किया जा रहा है. अब तक कार का लेफ्ट-हैंड ड्राइव मॉडल भारत में बनाया जा रहा है और कंपनी जल्द ही इसका राइड-हैंड ड्राइव वर्जन भी भारत में बनाने वाली है. SUV 4-व्हील ड्राइव विकल्प के साथ आएगी और इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी धाकड़ कारों के साथ होने वाला है. हालांकि जिम्नी की अपनी पहचान है तो मुकाबले में आने पर ये कहीं भी कम नहीं पड़ने वाली है.

Trending news