Maruti Suzuki Cars: मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) पिछले कुछ महीनों से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनी हुई है हालांकि मारुति सुजुकी ने अब एक और दांव खेलते हुए अल्टो K10 में सीएनजी का ऑप्शन भी जोड़ दिया है. जबकि ऑल्टो 800 पहले से ही सीएनजी ऑप्शन में आती है.
Trending Photos
Maruti Alto K10 CNG 2022: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इसी साल अपनी अल्टो K10 को नया अवतार में लॉन्च किया था. कुछ साल पहले बंद होने के बाद मारुति अल्टो K10 अब ज्यादा शानदार लुक और बेहतर इंजन के साथ लाई गई. इसके अलावा कंपनी पहले से मारुति अल्टो 800 की बिक्री भी करती आ रही है. नई अल्टो K10 आने के बाद से इस ऑल्टो ब्रैंड की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है. मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) पिछले कुछ महीनों से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनी हुई है हालांकि मारुति सुजुकी ने अब एक और दांव खेलते हुए अल्टो K10 में सीएनजी का ऑप्शन भी जोड़ दिया है. जबकि ऑल्टो 800 पहले से ही सीएनजी ऑप्शन में आती है. यानी अगर आपको ज्यादा बड़ी और ज्यादा पावरफुल इंजन वाली ऑल्टो को सीएनजी के साथ खरीदना है तो वह विकल्प भी अब उपलब्ध हो गया है.
कीमत और माइलेज
मारुति सुजुकी ने ऑस्टो के10 सीएनजी को 5.94 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है. सीएनजी किट का ऑप्शन सिर्फ एक ही वेरिएंट VXI में मिलने वाला है. सीएनजी ऑल्टो के10 पेट्रोल वाले वेरिएंट से करीब 1 लाख रुपये महंगी है. कंपनी की मानें तो इसका माइलेज 33.85 Km/Kg है.
इंजन और पावर
ऑल्टो के10 CNG में 1.0-लीटर डुअलजेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन मिलता है. पेट्रोल मोड में यह 65.26 PS की पावर और 89 Nm का टार्क पैदा करता है. वहीं सीएनजी के साथ पावर 56.69 PS और पीक टॉर्क 82.1 Nm तक गिर जाता है.
ऐसे हैं फीचर्स
इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, मैनुअल एडजस्टेबल विंग मिरर, फ्रंट पावर विंडो, और बॉडी कलर्ड डोर हैंडल जैसे फीचर्स मिलते हैं. वर्तमान में कंपनी के पास कुल 13 सीएनजी मॉडल्स हैं, जिनमें Alto, Alto K10, S-Presso, WagonR, Eeco, Celerio, Swift, Dzire, Ertiga, Baleno, XL6, Super Carry और Tour S शामिल हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर