दिलों पर राज कर रही ये सेडान, Honda City से भी ज्यादा बिकी; कीमत बस 6.51 लाख
Advertisement
trendingNow11827010

दिलों पर राज कर रही ये सेडान, Honda City से भी ज्यादा बिकी; कीमत बस 6.51 लाख

Best Selling Sedan: इसी साल होंडा सिटी और हुंडई वरना जैसी पॉपुलर सेडान कारों के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किए गए, जिन्हें ग्राहकों से बेहतर प्रतिक्रिया तो मिली लेकिन अभी भी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कोई और ही है.

दिलों पर राज कर रही ये सेडान, Honda City से भी ज्यादा बिकी; कीमत बस 6.51 लाख

Best Selling Sedan- Maruti Dzire: भारत में सेडान कारों का बाजार लिमिटेड रह गया है. 10 लाख रुपये से कम बजट में गिनी-चुनी सेडान कारें ही उपलब्ध हैं. सेडान कारों की बिक्री भी घटी है. बाजार में सेडान कारों की बिक्री अच्छी नहीं हो रही है. लोग ज्यादातर एक्सयूवी की तरफ रुख कर रहे हैं. हालांकि, इसी साल होंडा सिटी और हुंडई वरना जैसी पॉपुलर सेडान कारों के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किए गए, जिन्हें ग्राहकों से बेहतर प्रतिक्रिया तो मिली लेकिन अभी भी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कोई और ही है. इसका नाम मारुति डिजायर है.

जुलाई 2023 में मारुति डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान रही है. हालांकि, डिजायर की बिक्री में थोड़ी सी गिरावट देखी गई लेकिन इसके बावजूद यह सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान बनी. जुलाई 2023 मारुति डिजायर की बिक्री में करीब 3% की गिरावट (सालाना आधार पर) दर्ज की गई है, जिससे इसकी बिक्री 13,395 यूनिट्स की रही जबकि जुलाई 2022 में 13,747 यूनिट्स बिकी थीं. इसके साथ ही, यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों (जुलाई 2023) में छठें नंबर पर रही.

मारुति डिजायर के बारे में

इसकी कीमत 6.51 लाख रुपये से शुरू होकर 9.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, रियर एसी वेंट, ऑटो एसी, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4.2 इंच मल्टी-कलर एमआईडी डिस्प्ले जैसे फीचर आते हैं.

यह 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 90 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आता है जबकि 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शनल है. सीएनजी पर इंजन 77 पीएस पावर और 98.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. सीएनजी वेरिएंट में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है.

Trending news