Maruti Suzuki Ignis: BS6 उत्सर्जन मानदंडों का दूसरा चरण 1 अप्रैल, 2023 से लागू होगा. इसे ध्यान में रखते हुए सभी कार निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को अपडेट कर रही हैं. इसी क्रम में हाल ही में मारुति सुजुकी ने 2023 वर्जन RDE कंप्लेंट इग्निस को लॉन्च किया है.
Trending Photos
New 2023 Maruti Suzuki Ignis: BS6 उत्सर्जन मानदंडों का दूसरा चरण 1 अप्रैल, 2023 से लागू होगा. इसे ध्यान में रखते हुए सभी कार निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को अपडेट कर रही हैं. इसी क्रम में हाल ही में मारुति सुजुकी ने 2023 वर्जन RDE कंप्लेंट इग्निस को लॉन्च किया है. मारुति सुजुकी ने 2023 इग्निस में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे नए सेफ्टी फीचर्स भी पेश किए हैं. इनके अलावा, यह हैचबैक ट्विन एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट से भी लैस है. यह फीचर्स 2023 इग्निस में स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे.
नई मारुति इग्निस में 7-इंच इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ), स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, स्टार्ट/स्टॉप इग्निशन बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो ORVMs और टिल्ट स्टीयरिंग फीचर्स की पेशकश जारी है. यह हैचबैक चार वेरिएंट्स-सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में उपलब्ध रहेगी. मारुति सुजुकी ने इसके 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन को अपडेट किया है, जो 82bhp पावर और 113Nm टार्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है.
अपडेट के कारण 2023 इग्निस अपने पिछले मॉडल की तुलना में 27,000 रुपये ज्यादा महंगी हो गई है. इसके मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत 5.82 लाख रुपये से शुरू होकर 7.59 लाख रुपये तक है जबकि एएमटी की कीमत 6.91 लाख रुपये से शुरू होकर 8.14 लाख रुपये तक है. यह एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमतें हैं. संदर्भ के लिए बता दें कि मारुति वैगनआर की कीमत 5.47 लाख रुपये से शुरू होती है.
इग्निस छह मोनोटोन कलर में उपलब्ध है, जो तुरकोईस ब्लू, ल्यूसेंट ऑरेंज, नेक्सा ब्लू, ग्लिस्टेनिंग ग्रे, सिल्की सिल्वर और पर्ल आर्टिक व्हाइट है. यह तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन- ब्लैक रूफ के साथ नेक्सा ब्लू, सिल्वर रूफ के साथ नेक्सा ब्लू और ब्लैक रूफ के साथ ल्यूसेंट ऑरेंज में भी आती है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे