Maruti Jimny Launch: अब तक इस एसयूवी को 30 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं. इस एसयूवी को दो वेरिएंट- Zeta और Alpha में लाया जाएगा. यह मारुति सुजुकी की पहली 4X4 एसयूवी है.
Trending Photos
Maruti Jimny Price and Features: मारुति सुजुकी जिम्नी के 5 डोर वर्जन का इंतजार खत्म होने वाला है. कंपनी एक दिन बाद, यानी 7 जून को Maruti Jimny लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की इस ऑफ रोडिंग एसयूवी को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. अब तक इस एसयूवी को 30 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं. इस एसयूवी को दो वेरिएंट- Zeta और Alpha में लाया जाएगा. यह मारुति सुजुकी की पहली 4X4 एसयूवी है. 5 डोर वर्जन की शुरुआत भारत से की जा रही है, बाद में इसे ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया जाएगा. इसका सीधा मुकाबला Mahindra Thar के साथ रहने वाला है.
मारुति जिम्नी इंटीरियर और फीचर्स:
फीचर्स की बात करें तो जिम्नी में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक आयताकार काला डैशबोर्ड, गोलाकार एसी वेंट, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, रिक्लाइनेबल फ्रंट सीट्स दिए जाएंगे. इसमें अभी भी पुराने जमाने का एनालॉग डायल, एक बॉक्सी केबिन और चार दरवाजों वाला होने के बावजूद इसमें केवल चार सीटें मिलती हैं.
मारुति जिम्नी कलर ऑप्शन
मारुति सुजुकी जिम्नी 5 मोनोटोन और एक डुअल-टोन कलर ऑप्शन में लाई जा सकती है. मोनोटोन रंगों में ग्रेनाइट ग्रे, नेक्सा ब्लू, ब्लूश ब्लैक, पर्ल आर्कटिक व्हाइट और सिज़लिंग रेड शामिल हैं. दूसरी ओर डुअल-टोन में काइनेटिक येलो और सिज़लिंग रेड के साथ ब्लूश ब्लैक रूफ शामिल है.
इंजन और पावर
लैडर फ्रेम चेसिस पर निर्मित जिम्नी में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103bhp और 134Nm का टार्क देता है, जब इसे पांच-स्पीड मैनुअल या चार-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़ा जाता है, जो मारुति के ऑलग्रिप प्रो 4x4 सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों को पावर भेजता है. इसकी संभावित शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये हो सकती है.