Maruti Gypsy की नए नाम से होगी भारत में वापसी, Mahindra Thar से पंगा लेगी ये ऑफ-रोडर
Advertisement
trendingNow11198289

Maruti Gypsy की नए नाम से होगी भारत में वापसी, Mahindra Thar से पंगा लेगी ये ऑफ-रोडर

Maruti Suzuki Jimny India Launch: मारुति सुजुकी बहुत जल्द मार्केट में Gypsy को नए अवतार में लॉन्च कर सकती है जिसे 5 दरवाजों के साथ Jimny नाम से अगले साल की शुरुआत तक लॉन्च किया जाएगा. 5 और 7-सीटर सीटिंग वाली SUV का मुकाबला भारत में Mahindra Thar और Force Gurkha से होने वाला है.

SUV का मुकाबला 5 दरवाजों वाली आगामी महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से होने वाला है

Maruti Suzuki Jimny India Launch: मारुति सुजुकी जिप्सी को जल्द ही नए नाम से भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. कंपनी जिम्नी नाम से नई ऑफ-रोड SUV को बेचेगी और ताजा रिपोर्ट्स में सामने आया है कि जिम्नी का 5 दरवाजों वाला वेरिएंट भारत में अगले साल की शुरुआत तक लॉन्च किया जाएगा. देशी मार्केट में SUV का मुकाबला 5 दरवाजों वाली आगामी महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से होने वाला है. रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि नई जिम्नी को दो सीटिंग व्यवस्था में पेश किया जाएगा जिनमें 5-सीटर और 7-सीटर विकल्प शामिल हैं.

2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया

कंपनी ने हालिया डीलर्स कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी सबको दी है. इस SUV को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था और रिपोर्ट्स में सामने आया है कि भारत में जिम्नी का 5 दरवाजों वाला मॉडल लॉन्च किया जाएगा. SUV का 5 दरवाजों वाला मॉडल 3-डोर जिम्नी के मुकाबले 300 मिमी लंबा है और ये मॉडल 4-मीटर से कम लंबाई के साथ कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा. SUV पोर्टफोलियो को मजबूत करने के प्लान के तहत कंपनी नए नाम से जिप्सी को देश में पेश करने वाली है.

1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा

नई जिम्नी के साथ 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 12 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है. ये वही इंजन है जो विटारा ब्रेजा, सिआज, अर्टिगा और एस-क्रॉस जैसी कारों के साथ भी दिया जा रहा है. ये इंजन 102 बीएचपी ताकत और 138 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देने वाली है. नई जिम्नी 4 मीटर से छोटी होने के बावजूद कम एक्साइज वाली श्रेणी में नहीं आएगी जिसकी वजह इसका दमदार इंजन है.

ये भी पढ़ें : एंबेसेडर कार को भूल तो नहीं गए? नए अवतार वाली ये शानदार कार जल्द भारत में करेगी वापसी

भारत में बनाया जा रहा लेफ्ट-हैंड ड्राइव मॉडल

मारुति सुजुकी नई जिम्नी के 3 दरवाजों वाले मॉडल का उत्पादन भारत में ही कर रही है और इसे करीब एक साल से विदेश निर्यात किया जा रहा है. अब तक कार का लेफ्ट-हैंड ड्राइव मॉडल भारत में बनाया जा रहा है और कंपनी जल्द ही इसका राइड-हैंड ड्राइव वर्जन भी भारत में बनाने वाली है. SUV 4-व्हील ड्राइव विकल्प के साथ आएगी और इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी धाकड़ कारों के साथ होने वाला है. हालांकि जिम्नी की अपनी पहचान है तो मुकाबले में आने पर ये कहीं भी कम नहीं पड़ने वाली है.

Trending news