Car Sales: 111% बढ़ गई इस सस्ती Maruti Car की बिक्री, फिर भी WagonR ने दे दी मात
Advertisement
trendingNow11691651

Car Sales: 111% बढ़ गई इस सस्ती Maruti Car की बिक्री, फिर भी WagonR ने दे दी मात

Maruti Swift Sales: मार्च 2023 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट टॉप सेलिंग कार रही थी. इसके बाद अप्रैल महीने में स्विफ्ट की बिक्री में सालाना आधार पर 100 फीसदी से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई लेकिन इसके बावजूद यह टॉप सेलिंग कार नहीं बन सकी.

Car Sales: 111% बढ़ गई इस सस्ती Maruti Car की बिक्री, फिर भी WagonR ने दे दी मात

Maruti Suzuki Swift Sales: मार्च 2023 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट टॉप सेलिंग कार रही थी. इसने बलेनो, ब्रेजा, वैगनआर, ऑल्टो, नेक्सन जैसी तमाम कारों को बिक्री के मामले में पछाड़ दिया था. इसके बाद अप्रैल महीने में स्विफ्ट की बिक्री में सालाना आधार पर 100 फीसदी से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई लेकिन इसके बावजूद यह टॉप सेलिंग कार नहीं बन सकी. स्विफ्ट की बिक्री सालाना आधार पर 111 प्रतिशत बढ़ी है. अप्रैल 2022 में स्विफ्ट की 8,898 यूनिट ही बिकी थीं जबकि अप्रैल 2023 में इसकी 18,753 यूनिट बिकी हैं.

यानी, कार की बिक्री में सालाना आधार पर बढ़त तो अच्छी हुई है लेकिन फिर भी बिक्री के मामले में वैगनआर इससे आगे निकल गई. अप्रैल (2023) महीने में मारुति सुजुकी वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही जबकि सालाना आधार पर इसकी बिक्री में मात्र 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी ही हुई है. दरअसल, इसकी अप्रैल 2022 में अच्छी बिक्री हुई थी, तब मारुति ने वैगनआर की 17,766 यूनिट बेची थीं. वहीं, इस साल का अप्रैल महीना भी इसके लिए अच्छा रहा है, कंपनी ने वैगनआर की 20,879 यूनिट बेची हैं.

अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा बिकी 10 कारें

  1. Maruti WagonR: 20,879 यूनिट बिकीं
  2. Maruti Swift: 18,573 यूनिट बिकीं
  3. Maruti Baleno: 16,180 यूनिट बिकीं
  4. Tata Nexon: 15,002 यूनिट बिकीं
  5. Hyundai Creta: 14,186 यूनिट बिकीं
  6. Maruti Brezza: 11,836 यूनिट बिकीं
  7. Maruti Alto: 11,548 यूनिट बिकीं
  8. Tata Punch: 10,934 यूनिट बिकीं
  9. Maruti Eeco: 10,504 यूनिट बिकीं
  10. Hyundai Venue: 10,342 यूनिट बिकीं

यह भी पढ़ें-

ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे

ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स 

Trending news