Maruti Suzuki 30 सितंबर को लॉन्च करेगी दमदार मिनी SUV S-Presso, ये होंगे फीचर्स
topStories1hindi566389

Maruti Suzuki 30 सितंबर को लॉन्च करेगी दमदार मिनी SUV S-Presso, ये होंगे फीचर्स

इसकी कीमत 3.7 लाख से 4.5 लाख के बीच हो सकती है. यह मारुती की एक बजट कार है जिसे SUV लुक दिया गया है.

Maruti Suzuki 30 सितंबर को लॉन्च करेगी दमदार मिनी SUV S-Presso, ये होंगे फीचर्स

नई दिल्ली: मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) ने S-Presso की लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान कर दिया है. कंपनी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि इस कार को 30 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. लुक की बात करें तो यह मिनी एसयूवी की तरह दिखती है. हैचबैक कार का डिजाइन SUV से प्रभावित है. माना जा रहा है कि इसका मुकाबला Renault Kwid से होगा.


लाइव टीवी

Trending news