Maruti Cars: यह बात लगभग सभी जानते होंगे कि मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और हर महीने, हर साल यही सबसे ज्यादा कारें बेचती है. लेकिन, बहुत से लोगों को यह नहीं पता होगा कि मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें कौन सी हैं?
Trending Photos
Best Selling Maruti Car: यह बात लगभग सभी जानते होंगे कि मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और हर महीने, हर साल यही सबसे ज्यादा कारें बेचती है. लेकिन, बहुत से लोगों को यह नहीं पता होगा कि मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें कौन सी हैं. कुछ लोग ऑल्टो को सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मानते होंगे तो कुछ लोगों को वैगनआर, स्विफ्ट, बलेया या किसी अन्य मॉडल को सबसे ज्यादा बिकने वाली कार समझते होंगे. खैर, चलिए, आपको बीते अप्रैल महीने में मारुति सुजुकी की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की जानकारी देते देते हैं.
मारुति वैगनआर (टॉल बॉय)
अप्रैल 2023 में मारुति वैगनआर टॉप सेलिंग कार रही है. इसकी कुल 20,879 यूनिट बिकी हैं. बीते साल अप्रैल महीने से तुलना करें तो बिक्री में लगभग 20% का उछाल है. बीते साल अप्रैल (2022) में वैगनआर की कुल 17,766 यूनिट्स बिकी थीं. मारुति वैगनआर के डिजाइन को देखते हुए इसे 'टॉल बॉय' के नाम से भी पहचानते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. यह सीएनजी पर 34.05 km/kg तक का माइलेज देने में सक्षम है.
मारुति स्विफ्ट
पिछले महीने (अप्रैल 2023) मारुति स्विफ्ट दूसरी बेस्ट सेलिंग कार रही है. इसकी कुल 18,573 यूनिट्स बिकी हैं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 111% की बढ़ोतरी हुई है क्योंकि बीते साल अप्रैल 2022 में स्विफ्ट की कुल 8898 यूनिट ही बिकी थीं.
मारुति बलेनो
इनके बाद तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो है. अप्रैल 2023 में बलेनो की 16,180 यूनिट बिकी है. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 48% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है क्योंकि बीते साल अप्रैल 2022 में बलेनो की 10938 यूनिट ही बिकी थीं.
तीनों में टक्कर
यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि बिक्री के मामले में इन तीनों कारों में कड़ी टक्कर है क्योंकि अलग-अलग महीनों में यह तीनों ही कारें कई बार बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स