आज लॉन्च होगी Maruti की XL6, अर्टिगा को टक्कर देगा कार का खास लुक
अगर आप भी अपनी फैमिली के लिए हैचबैक कार से ऊपर एमपीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मारुति सुजुकी की नई कार आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : अगर आप भी अपनी फैमिली के लिए हैचबैक कार से ऊपर एमपीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मारुति सुजुकी की नई कार आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडियन मार्केट में बुधवार को प्रीमियम एमपीवी एक्सएल 6 (XL6) को लॉन्च करने जा रही है. यह कार एमपीवी अर्टिगा पर बेस्ड है, लेकिन इसका स्टाइल इससे थोड़ा अलग होगा. ऐसे में यह माना जा रहा है कि नई कार अर्टिगा को टक्कर देगी. तीन रो वाली एमपीवी XL6 का स्केच मारुति की तरफ से पहले ही जारी किया जा चुका है.