MG ले आई 'काला तूफान', आंधी में उड़ जाएगी Hyundai Creta?
Advertisement
trendingNow11859265

MG ले आई 'काला तूफान', आंधी में उड़ जाएगी Hyundai Creta?

MG Astor Blackstorm: एमजी मोटर ने 'एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन' लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 14.48 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू है. बाजार में यह हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी.

MG Astor Blackstorm

MG Astor Blackstorm Limited Edition: एमजी मोटर ने एस्टोर का नया स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च किया है. इसे 'एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन' नाम दिया गया है. यह मिड-स्पेक स्मार्ट ट्रिम पर बेस्ड है, जिसकी कीमत मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 14.48 लाख रुपये और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 15.77 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स शोरूम) से शुरू हैं. ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के बाद एमजी मोटर द्वारा भारत में लॉन्च किया जाने वाला यह दूसरा ब्लैकस्टॉर्म मॉडल है. हालांकि, ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म टॉप-स्पेक सेवी ट्रिम पर बेस्ड है. 

एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए एमजी मोटर इंडिया के उप प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता ने कहा, “जैसा कि पूरा देश आगामी त्योहारी सीज़न के लिए तैयार है, एमजी मोटर इंडिया में हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे ग्राहक एस्टोर के लेटेस्ट लीमिटेड एडिशन- ब्लैकस्टॉर्म के साथ ज्यादा स्पेशल महसूस करें." स्पेशल एडिशन में कई कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं, जिसमें ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, ब्लैक्ड-आउट फ्रंट और रियर बंपर, ग्लॉस ब्लैक रूफ रेल्स, ग्लॉस ब्लैक डोर गार्निश, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील और 'ब्लैकस्टॉर्म' बैज शामिल हैं.

एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के फीचर

केबिन के अंदर ब्लैक और रेड थीम जारी है. एमजी एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में लाल सिलाई के साथ टक्सीडो ब्लैक अपहोल्स्ट्री, डैशबोर्ड और दरवाजों पर लाल सिलाई, जेबीएल स्पीकर और एसी वेंट के पास संगरिया रेड सराउंडिंग हैं. केबिन में 7 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पर्सनलाइज्ड एआई असिस्टेंट, 80+ फीचर्स के साथ आईस्मार्ट कनेक्टेड कार तकनीक, क्रूज़ कंट्रोल, ट्वीटर के साथ 6-स्पीकर, ब्लूटूथ के साथ डिजिटल कार-की, रियर पार्सल शेल्फ और टायर प्रेशर मॉनिटरिंश सिस्टम जैसे फीचर्स जारी हैं.

नई इलेक्ट्रिक एसयूवी

एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के अलावा एमजी इंडिया कथित तौर पर 2025 में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करने की योजना भी बना रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मॉडल ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (जीएसईवी) प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगा. इसके पावरट्रेन में 28.1kWh लिथियम-आयन फॉस्फेट बैटरी और 68bhp इलेक्ट्रिक मोटर हो सकती है, जो 303 किमी तक की रेंज ऑफर कर सकता है.

Trending news