MG ने लॉन्च की नई 'काली आंधी' SUV, कीमत इतनी; जानें फीचर्स
Advertisement
trendingNow12198413

MG ने लॉन्च की नई 'काली आंधी' SUV, कीमत इतनी; जानें फीचर्स

MG Hector Blackstorm: एमजी मोटर इंडिया (MG) ने भारत में नई हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 21.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

MG ने लॉन्च की नई 'काली आंधी' SUV, कीमत इतनी; जानें फीचर्स

MG Hector Blackstorm Launch: एमजी मोटर इंडिया (MG) ने भारत में नई हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म (ब्लैकस्टॉर्म को हिंदी में काली आंधी कह सकते हैं) एडिशन को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 21.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो 22.75 लाख रुपये तक जाती है. ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म और एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के बाद यह एमजी का तीसरा ब्लैकस्टॉर्म एडिशन प्रोडक्ट है. यह स्पेशल एडिशन ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और रेड हाइलाइट्स के साथ मिलेगा. इंटीरियर में ब्लैक के साथ गनमेटल हाइलाइट्स देखने को मिलेंगी. हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म 5, 6 और 7 सीट ऑप्शन में उपलब्ध है.

ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में कई जगहों पर डार्क क्रोम इस्तेमाल किया गया है, जैसे कि कंपनी का लोगो, आर्गाइल-इंस्पायर्ड फ्रंट ग्रिल, स्किड प्लेट्स पर इनसर्ट्स, टेलगेट गार्निश और साइड क्लैडिंग. इसमें 18 इंच अलॉय व्हील्स हैं, जिनके साथ रेड कैलीपर्स दिए गए हैं. केबिन में ब्लैक और गनमेटल थीम है. साथ ही, इसमें फोन कनेक्टिविटी के साथ 14 इंच का बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो रेगुलर हेक्टर में भी मिलता है. यह अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट है.

एमजी मोटर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा, "एमजी हेक्टर ने 2019 में लॉन्च के बाद से भारतीय एसयूवी एंथूजियास्ट लोगों के बीच पॉपुलैरिटी हासिल की है. आज हमारे लिए एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि हम हेक्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन पेश कर रहे हैं."

हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी ब्लेड कनेक्टेड टेल लैंप्स, फुल डिजिटल क्लस्टर (एलसीडी स्क्रीन के साथ), वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस फोन चार्जर, स्मार्ट-की के साथ पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप जैसे कई फीचर्स हैं.

नए ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में 100 वॉइस कमांड सहित 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं. इसके लिए एमजी की i-SMART टेक्नॉलॉजी दी गई है. ये टेक्नॉलॉजी हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कनेक्टिविटी, सर्विसेज और एप्लिकेशन्स को एक साथ जोड़कर ड्राइविंग को ज्यादा स्मार्ट और मजेदार बनाने में मदद करती है.

Trending news