अप्रैल से सितंबर के बीच भारत में बिके 1,10,79,11 व्हीकल, कारों की जोरदार बिक्री हुई
Advertisement
trendingNow11912803

अप्रैल से सितंबर के बीच भारत में बिके 1,10,79,11 व्हीकल, कारों की जोरदार बिक्री हुई

Vehicle Sales: चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में यात्री वाहन (कार) की खुदरा बिक्री 6 प्रतिशत बढ़कर 18,08,311 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 17,02,905 यूनिट थी.

Vehicle Sales

Vehicle Sales During April-September: भारत में चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में वाहनों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, ऐसा यात्री वाहनों और तिपहिया वाहनों के अभी तक के सर्वाधिक पंजीकरण के दम पर संभव हो पाया है. इसकी जानकारी ऑटो डीलरों के निकाय फाडा ने दी है. इसके अनुसार, चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर में वाहनों की बिक्री बढ़कर 1.10 करोड़ यूनिट (1,10,79,116) हो गई जबकि 2022-23 वित्तीय वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 1.01 करोड़ यूनिट (1,01,79,072) था.

वाहनों की कुल खुदरा बिक्री बढ़ी

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में वाहनों की बिक्री में लचीलापन रहा, जिससे कुल खुदरा वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में सभी कैटेगरी में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें तिपहिया वाहनों के पंजीकरण में सबसे ज्यादा वृद्धि देखी गई. अप्रैल-सितंबर अवधि में तिपहिया वाहनों का पंजीकरण 66 प्रतिशत बढ़कर 5,33,353 यूनिट हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,21,964 यूनिट था.

कारों की बिक्री में उछाल

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में यात्री वाहन (कार) की खुदरा बिक्री 6 प्रतिशत बढ़कर 18,08,311 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 17,02,905 यूनिट थी. सिंघानिया ने कहा, ‘‘इसमें न केवल सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, बल्कि रिकॉर्ड खुदरा बिक्री भी देखी गई. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में यात्री वाहन की खुदरा बिक्री 18,08,311 यूनिट के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई. यह वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही के 17,02,905 यूनिट के पिछले रिकॉर्ड को भी पार कर गई.’’

नोट- फाडा के अनुसार, उसने 1,440 आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) में से 1,352 से वाहन पंजीकरण आंकड़े एकत्र किए है.

(भाषा)

Trending news