Upcoming electric SUVs: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है. फिलहाल, टाटा मोटर्स इस सेगमेंट को डोमिनेट कर रही है. लेकिन, अब बाकी कार कंपनियां भी अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक मॉडल जोड़ रही है.
Trending Photos
Upcoming electric SUVs In India: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है. फिलहाल, टाटा मोटर्स इस सेगमेंट को डोमिनेट कर रही है. लेकिन, अब बाकी कार कंपनियां भी अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक मॉडल जोड़ रही है. इसी बीच, टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को एक्सपेंड कर रही है. इस साल कई नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होनी है. इनमें से कुछ की काफी चर्चा है, जिनमें Maruti Suzuki eVX, Tata Harrier EV और Mahindra XUV e.8 शामिल है. चलिए, इनके बारे में बताते हैं.
Maruti Suzuki eVX
इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में मारुति सुजुकी की एंट्री काफी देरी से हो रही है. लेकिन कहते हैं ना- देर आए, दुरुस्त आए. अब मारुति सुजुकी इस साल के अंत तक भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी. कंपनी ने "eVX" को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था. इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं, जो 48kWh और 60kWh के हो सकते हैं. उम्मीद है कि यह करीब 550 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकती है. इसकी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के गुजरात प्लांट में होगी. फिलहाल, मारुति सुजुकी की ओर से इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है.
Mahindra XUV e.8
महिंद्रा भी अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को एक्सपेंड कर रही है. यह इस साल XUV.e8 लॉन्च कर रकती है, जो XUV700 पर बेस्ड होगी. इसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. इसके फ्रंट में बोल्ड डे टाइम रनिंग लाइट स्ट्रिप (डीआरएल) देखने को मिलेगी और लोअर-प्लेस्ड हेडलैंप्स होंगे. साइड प्रोफाइल काफी हद तक XUV700 जैसी ही होगी. इसमें 80kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है. इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के लिए ट्विन-मोटर सेटअप दिया जा सकता है.
Tata Harrier EV
जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो में हैरियर ईवी को अनवील करने के बाद अब कंपनी इसे 2024 की दूसरी छमाही तक बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. उम्मीद है कि हैरियर दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आएगी. इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिल सकता है. हालांकि, इसके स्पेसिफिक डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं. अनुमान है कि हैरियर ईवी का टॉप-स्पेक वेरिएंट सिंगल फुल चार्ज पर 500 किमी की रेंज दे सकता है.