2023 MG Astor: एमजी मोटर इंडिया जल्द ही 2023 एस्टोर लॉन्च करने वाली है. लॉन्च से पहले अभी कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है. एमजी की इस अपडेटेड एसयूवी को नए फीचर्स और नई पेंट स्कीम के साथ डिजाइन अपडेट भी मिलने की उम्मीद है.
Trending Photos
2023 MG Astor Teaser: एमजी मोटर इंडिया जल्द ही 2023 एस्टोर लॉन्च करने वाली है. लॉन्च से पहले अभी कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है. एमजी की इस अपडेटेड एसयूवी को नए फीचर्स और नई पेंट स्कीम के साथ डिजाइन अपडेट भी मिलने की उम्मीद है. यह हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और फॉक्सवैगन ताइगुन को टक्कर देगी. इसके साथ ही, आने वाली नई होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से भी इसका मुकाबला होगा.
गौरतलब है कि MG Astor लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) और AI असिस्टेंट पेश करने वाली अपने सेगमेंट की पहली SUV है, जो 100 से अधिक वॉयस कमांड को समझती है, जिनमें 35 हिंग्लिश की हैं. 2023 एस्टर में 10-इंच टचस्क्रीन (मौजूदा मॉडल वाली) की जगह हेक्टर फेसलिफ्ट की तरह नया 14-इंच वर्टिकल इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है. नई एस्टर में अपडेटेड 7-इंच का ऑल-डिजिटल ड्राइवर कंसोल और ऑपरेटिंग सिस्टम होगा.
एमजी ने 2023 हेक्टर में वॉयस कमांड के साथ 8-कलर एम्बिएंट लाइटिंग पेश की है, जिसे आगामी एस्टोर में भी पेश किया जा सकता है. इसमें डिजिटल कार की (digital car key), कनेक्टेड टेलीमैटिक्स, तीन ड्राइविंग मोड्स- नॉर्मल, अर्बन और डायनामिक, हीटेड ओआरवीएम और 14 एडीएएस फीचर्स के साथ बहुत कुछ होने की उम्मीद है.
The #MGAstor is designed to be your perfect partner on the road. Its cutting-edge technology & luxurious comfort come together to keep you connected with what matters most and turn the world into your playground! No wonder, it’s the most advanced SUV in its class. #TechItForward pic.twitter.com/BgdI8L1FLl
— Morris Garages India (@MGMotorIn) June 19, 2023
Astor दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स को बरकरार रखेगी, जो 1.5-लीटर NA पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल होगा. इसका 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन 108bhp और 144Nm जनरेट करता है, इसमें 5-स्पीड मैनुअल और CVT का ऑप्शन है. वहीं, टर्बो पेट्रोल इंजन 138bhp और 220Nm जनरेट करता है. यह केवल 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स