इस कंपनी ने चुपके से लॉन्च कर दी ये भयंकर धांसू बाइक, लेकिन कीमत रख दी ज्यादा!
Advertisement
trendingNow11391577

इस कंपनी ने चुपके से लॉन्च कर दी ये भयंकर धांसू बाइक, लेकिन कीमत रख दी ज्यादा!

Ducati: डुकाटी ने भारत में मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक एडिशन (Ducati Multistrada V4 Pikes Peak Edition) लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 31.48 लाख रुपये रखी गई है.

इस कंपनी ने चुपके से लॉन्च कर दी ये भयंकर धांसू बाइक, लेकिन कीमत रख दी ज्यादा!

Ducati New Bike: डुकाटी ने भारत में मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक एडिशन (Ducati Multistrada V4 Pikes Peak Edition) लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 31.48 लाख रुपये रखी गई है. नए डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक एडिशन की बुकिंग शुरू कर दी गई है. हालांकि, इसकी डिलीवरी नवंबर में शुरू की जानी है. यह मल्टीस्ट्राडा वी4 के ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. हालांकि, मोटरसाइकिल को बेहतर हैंडलिंग देने के लिए इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. 

इसके वजन को भी कम किया गया है. इसमें नए फॉर्ज्ड एल्यूमीनियम मार्चेसिनी व्हील और सिंगल साइडेड स्विंगआर्म दिया गया है, जिससे वजन घटाने में मदद मिली है. इनके अलावा, रेगुलर मॉडल की तुलना में मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक एडिशन में लीन एंगल्स के लिए फुटपेग की पोजिशन में भी बदलाव किया गया है. अब फुटपेग पहले से ऊपर कर दिए गए हैं. इसके साथ ही, थोड़ा नीचा और नैरो हैंडलबार दिया गया है. बाइक में छोटी स्क्रीन भी दी गई है.

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक एडिशन में इलेक्ट्रॉनिक ओहलिन्स सस्पेंशन सेटअप है, जो राइडर के राइडिंग स्टाइल के हिसाब से खुद एडजेस्ट हो सकता है. इसे ऐसे समझिए कि अगर आप तेज रफ्तार पर चलते हैं, तो यह खुद से ही स्टिफ हो जाएगी या फिर अगर आप ऐसी रोड पर हैं, जहां सॉफ्ट सस्पेंशन की जरूरत हो, तो यह खुद से सॉफ्ट हो जाती है. इसमें 170 मिमी व्हील ट्रैवल मिलता है.

इसमें 17-इंच के व्हील्स, कार्बन फाइबर फ्रंट मडगार्ड, अक्रापोविक मफलर, डीआरएल के साथ फुल एलईडी हेडलाइट, डुकाटी कॉर्नरिंग लाइट्स और 6.5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news