जिम्नी और थार को चैलेंज देने आ रही नई Force Gurkha 5 Door, टीजर वीडियो जारी
Advertisement
trendingNow12204694

जिम्नी और थार को चैलेंज देने आ रही नई Force Gurkha 5 Door, टीजर वीडियो जारी

Force Gurkha 5-Door: फोर्स मोटर्स जल्द ही 3-डोर और 5-डोर गुरखा को लॉन्च करने जा रही है. दोनों मॉडलों में समान 2.6 लीटर का डीजल इंजन (मर्सिडीज से लिया गया) और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलने की संभावना है.

जिम्नी और थार को चैलेंज देने आ रही नई Force Gurkha 5 Door, टीजर वीडियो जारी

Force Gurkha 5-Door Teaser: फोर्स मोटर्स जल्द ही 3-डोर और 5-डोर गुरखा को लॉन्च करने जा रही है. अब बायर्स का अटेंशन ग्रैब करने के लिए कंपनी ने हाल ही में ऑफ-रोड एसयूवी का एक टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें इसके डिजाइन की झलक दिखाई गई है. 

पुरानी 3-डोर गुरखा को BS6 Phase II नियमों के लागू होने के बाद बंद कर दिया गया था. नई 3-डोर गुरखा का मुकाबला मौजूदा महिंद्रा थार से होगा. वहीं, 5-डोर गुरखा अगस्त 2024 में लॉन्च (संभावित तौर पर) होने वाली महिंद्रा थार 5-डोर और मौजूदा मारुति जिम्नी को टक्कर देगी.

दोनों मॉडलों में समान 2.6 लीटर का डीजल इंजन (मर्सिडीज से लिया गया) और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलने की संभावना है. फिलहाल, पावर और टॉर्क आंकड़ों की जानकारी नहीं है लेकिन पुराने मॉडल में यह इंजन 91bhp पावर और 250Nm टॉर्क देता था. 

नई 5-डोर गुरखा में ड्राइवर सीट के पास सेंटर कंसोल पर शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई 4WD नॉब हो सकती है. पुरानी 3-डोर गुरखा में इंडिपेंडेंट फ्रंट और रियर डिफ-लॉक लीवर था. इसमें गियर लीवर के पीछे मैनुअल ट्रांसफर केस था.

फोर्स गुरखा 3-डोर और 5-डोर, दोनों मॉडल में डिज़ाइन काफी हद तक समान होगा. बस कुछ फर्क होंगे, जैसे पीछे के डोर, थोड़ा लंबा व्हीलबेस और आगे-पीछे के बंपर. दोनों मॉडल्स में वही जानी-पहचानी दो पट्टी वाली ग्रिल और चौकोर हाउसिंग में गोल हेडलैंप मिल सकते हैं. 

इसमें नए 16 इंच के अलॉय व्हील्स (245/70 R16 टायर) दिए जा सकते हैं. इसकी टीजर वीडियो से पता चलता है कि नई गुरखा में रूफ रैक, जैरी कैन होल्डर और रियर लैडर जैसी कई एक्सेसरीज़ मिलेंगी.

कीमत की बात करें तो नई 3-डोर गुरखा थोड़ी महंगी हो सकती है. पुरानी वाली 15.10 लाख रुपये में आती थी. वहीं, 5-डोर गुरखा 3-डोर वाले मॉडल से 1-1.5 लाख रुपये तक ज्यादा महंगी हो सकती है.

Trending news