जीप कंपास का नाइट ईगल एडिशन लॉन्च, कीमत 25.39 लाख रुपये
Advertisement
trendingNow12198364

जीप कंपास का नाइट ईगल एडिशन लॉन्च, कीमत 25.39 लाख रुपये

Jeep Compass Night Eagle: कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी जीप ने अपनी 2024 कम्पास का नाइट ईगल एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है. इस लिमिटेड एडिशन की शुरुआती कीमत 25.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

जीप कंपास का नाइट ईगल एडिशन लॉन्च, कीमत 25.39 लाख रुपये

Jeep Compass Night Eagle Edition: कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी जीप ने अपनी 2024 कम्पास का नाइट ईगल एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है. इस लिमिटेड एडिशन की शुरुआती कीमत 25.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. बाजार में इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन, टाटा हैरियर डार्क एडिशन और महिंद्रा XUV700 नेपोली ब्लैक एडिशन से रहेगा.

कम्पास नाइट ईगल एडिशन कुल तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, रेड और व्हाइट में उपलब्ध होगा. सभी में ब्लैक रूफ होगी. इसमें रेगुलर मॉडल वाला इंजन ही है. हालांकि, एक्सटीरियर और इंटीरियर में ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है. इसमें ग्लोस ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, डोर हैंडल और रूफ रेल्स हैं. 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स भी हैं, जो इसके स्पोर्टी लुक को और भी बढ़ाते हैं. 

2024 जीप कम्पास नाइट ईगल एडिशन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है. साथ ही इसमें कुछ एडिशनल फीचर्स भी हैं, जैसे कि डैशकैम, एंबियंट लाइट्स, एयर प्यूरीफायर और पिछली सीट के यात्रियों के लिए एंटरटेनमेंट स्क्रीन. इसमें यूकनेक्ट -5 के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. 

इसके अलावा, कार में 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, पुश-बटन स्टार्ट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग, एबीएस (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) सहित कई फीचर्स हैं.

नई Jeep Compass Night Eagle में समन 2.0L टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 168bhp पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है. AWD सिस्टम सिर्फ ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में ही मिलता है, वहीं अन्य वेरिएंट्स में FWD सिस्टम दिया गया है.

Trending news