Jimny, Exter, Elevate सहित इस साल लॉन्च होंगी ये 8 SUV, दीवाली से पहले करेंगी बाजार में धमाका!
Advertisement

Jimny, Exter, Elevate सहित इस साल लॉन्च होंगी ये 8 SUV, दीवाली से पहले करेंगी बाजार में धमाका!

Upcoming SUV: भारतीय कार बाजार अब वापस पटरी पर लौट चुका है. अच्छी बिक्री हो रही रही है और काफी नए मॉडल बाजार में पहुंच रहे हैं. इस साल अभी तक कई नई कारें लॉन्च हो चुकी हैं.

Jimny, Exter, Elevate सहित इस साल लॉन्च होंगी ये 8 SUV, दीवाली से पहले करेंगी बाजार में धमाका!

New SUV Launching Before Diwali: भारतीय कार बाजार अब वापस पटरी पर लौट चुका है. अच्छी बिक्री हो रही रही है और काफी नए मॉडल बाजार में पहुंच रहे हैं. इस साल अभी तक कई नई कारें लॉन्च हो चुकी हैं और कई लॉन्च होनी अभी बाकी हैं. चलिए, आपको दीवाली से पहले लॉन्च होने वाली 8 एसयूवी के बारे में बताते हैं.  

1. Maruti Suzuki Jimny
मारुति सुजुकी 7 जून को पांच दरवाजों वाली जिम्नी भारत में लॉन्च करेगी. इसे Zeta और Alpha ट्रिम्स में बेचा जाएगा. इसमें 105PS और 134 Nm जनरेट करने वाला 1.5L K15B पेट्रोल इंजन होगा, जिसे 5-स्पीड MT और 4-स्पीड AT के साथ जोड़ा जाएगा. इसमें AllGrip Pro 4WD सिस्टम होगा.

2. Hyundai Exter
हुंडई एक्सटर को जुलाई में लॉन्च किया जाएगा. यह माइक्रो एसयूवी Tata Punch और Citroen C3 को टक्कर देगी. इसमें 1.2L NA पेट्रोल इंजन होगा, जो 5-स्पीड MT और AMT से जुड़ा होगा. इसमें सीएनजी विकल्प भी उपलब्ध होगा. यह छह एयरबैग के साथ आएगी.

3. Honda Elevate
होंडा की अपकमिंग एलिवेट मिडसाइज एसयूवी कुछ ही दिनों में पेश होने वाली है. यह 5th-Gen सिटी वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इसमें 1.5L पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड सिस्टम भी मिलने की संभावना है. बाजार में यह क्रेटा और ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी को टक्कर देगी.

4. Tata Nexon Facelift
टाटा अपने नई नेक्सन फेसलिफ्ट पर काम कर रही है, इसकी टेस्टिंग जारी है. इसके अगस्त में लॉन्च होने की संभावना है. इसमें नया 1.2L DI टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो मौजूदा रेवोट्रॉन यूनिट की तुलना में ज्यादा पावरफुल और टॉर्कियर होगा.

5. Kia Seltos Facelift
जुलाई में फेसलिफ़्टेड किआ सेल्टोस पेश की जा सकती है, जिसमें रिवाइज्ड एक्सटीरियर के साथ एडीएएस, रोटरी डायल, नए एसी वेंट्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे नए फीचर्स होंगे. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के अलावा नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी हो सकता है.

6. Toyota SUV Coupe
टोयोटा एसयूवी कूप को आने वाले कुछ ही महीनों में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. यह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर बेस्ड होगी. इसमें हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म होगा. यह पांच-स्पीड एमटी और छह-स्पीड एटी ऑप्शन के साथ 1.2 लीटर NA पेट्रोल और 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी.

7/8. Tata Harrier/Safari Facelift
अपडेटेड Tata Harrier और Safari को सितंबर या अक्टूबर के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. यह नए 1.5L DI टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है. इनका डिजाइन हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से काफी प्रभावित रहेगी.

यह भी पढ़ें-

ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे

ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स

Trending news