लॉन्च से पहले Indian Roads पर दौड़ती दिखी नई Maruti Swift, ये फीचर मिलने की उम्मीद
Advertisement
trendingNow12091456

लॉन्च से पहले Indian Roads पर दौड़ती दिखी नई Maruti Swift, ये फीचर मिलने की उम्मीद

2024 Maruti Swift: नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट लॉन्च होने के करीब है. हम जानते हैं कि यह जापान में पहले ही लॉन्च हो चुकी है और मारुति सुजुकी इस पॉपुलर हैचबैक को भारत में भी लॉन्च करेगी.

लॉन्च से पहले Indian Roads पर दौड़ती दिखी नई Maruti Swift, ये फीचर मिलने की उम्मीद

2024 Maruti Suzuki Swift: नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट लॉन्च होने के करीब है. हम जानते हैं कि यह जापान में पहले ही लॉन्च हो चुकी है और मारुति सुजुकी इस पॉपुलर हैचबैक को भारत में भी लॉन्च करेगी. हालांकि, भारत में लॉन्च होने वाली स्विफ्ट इसके ग्लोबल मॉडल की तुलना में कम फीचर लोडेड हो सकता है. अभी एक वीडिया सामने आया है, जिसमें नेक्स्ट-जेन स्विफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा जा सकता है. हालांकि, कार को पूरी तरह से कवर किया हुआ था, जिससे किसी को उसकी डिजाइन डिटेल्स का पता ना चल सके.

वीडियो में देखे स्विफ्ट के टेस्ट म्यूल के अनुसार, यह इसके ग्लोबल मॉडल के समान ही नजर आई. हालांकि, इसमें एडीएएस, वेंटिलेटेड सीट्स और कुछ अन्य फीचर्स नहीं होंगे. एक्सटीरियर के मामले में कार का डिजाइन थोड़ा सा इवॉल्व्ड दिखता है. यह पहले की तुलना में ज्यादा स्लीक और स्पोर्टी दिखती है. कार डुअल-फंक्शन प्रोजेक्टर लाइट्स के साथ आकर्षक हेडलैंप के साथ आती है. एलईडी डीआरएल को क्लस्टर में इंटीग्रेटेड किया गया है और टर्न इंडिकेटर्स को इसके ठीक नीचे रखा गया है.

साइड प्रोफाइल की बात करें तो कार का डिजाइन मौजूदा वर्जन जैसा ही है. हालांकि, सी-पिलर के बजाय अब डोर पर डोर हैंडल दिए गए हैं. यह कार फ्लोटिंग-टाइप रूफ डिजाइन के साथ आएगी. फ्रंट की तरह ही आने वाली स्विफ्ट के पिछले हिस्से को भी रीडिजाइन किया गया है. इसमें एलईडी एलिमेंट्स के साथ क्लियर लेंस टेललैंप्स हो सकते हैं. 

वीडियो में देखा गया मॉडल टॉप-एंड वेरिएंट हो सकता है क्योंकि यह रियर विंडस्क्रीन वाइपर, डिफॉगर और अलॉय व्हील्स के साथ था. यह देखना होगा कि क्या निचले वेरिएंट्स में आगे और पीछे, हैलोजन लाइट्स मिलेंगी या यह स्टैंडर्ड तौर पर एलईडी यूनिट्स के साथ आएगी.

नई स्विफ्ट के इंटीरियर में टू-टोन फिनिश वाला लेयर्ड डैशबोर्ड देखने को मिल सकता है. इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, कलर एमआईडी के साथ ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स हो सकते हैं. उम्मीद है कि कार सुजुकी के नए 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी.

इस हैचबैक का जापानी वर्जन मैनुअल और सीवीटी ऑप्शन्स के साथ आता है. वहीं, मैनुअल वर्जन के साथ AWD फीचर भी दिया गया है. हालांकि, भारत में नई स्विफ्ट 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन और बिना AWD सेटअप के साथ आ सकती है.

Trending news