Ola Electric: दोपहिया ईवी निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने दिसंबर 2022 महीने में 25,000 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं. ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि पिछले महीने (दिसंबर 2022) इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में उसकी बाजार हिस्सेदारी 30 फीसदी रही.
Trending Photos
Ola Electric Scooter: दोपहिया ईवी निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने दिसंबर 2022 महीने में 25,000 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं. ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि पिछले महीने (दिसंबर 2022) इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में उसकी बाजार हिस्सेदारी 30 फीसदी रही. ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट में कहा, "याद करने लायक दिसंबर! हमने 25000 स्कूटर बेचे और अपनी बाजार हिस्सेदारी को 30% तक बढ़ाया. भारत की ईवी क्रांति सही मायने में उड़ान भर चुकी है! 2023 और भी बड़ा होगा."
A December to Remember! We sold 25000 scooters & grew our market share to 30%. India’s EV revolution has truly taken off! 2023 will be even bigger. Onwards and upwards. #EndIceAge pic.twitter.com/jatIjLNyrc
— Bhavish Aggarwal (@bhash) January 2, 2023
ओला इलेक्ट्रिक का पोर्टफोलियो
कंपनी के पास S1 Air, S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. S1 Air में 2.5 kWh बैटरी पैक, S1 में 3 kWh बैटरी पैक और S1 Pro में 4 kWh बैटरी पैक है. कंपनी का दावा है कि यह क्रमशः 101KM, 141KM और 181KM तक की रेंज दे सकते हैं. ओला एस1 एयर की कीमत 84,999 रुपये और एस1 तथा एस1 प्रो की कीमत क्रमशः 99,999 रुपये और 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी की ओर से लॉन्च किया गया सबसे लेटेस्ट स्कूटर S1 Air है.
ओला इलेक्ट्रिक की प्लानिंग
ओला इलेक्ट्रिक भविष्य के लिए कमर कस रही है. कंपनी ने ई-मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की प्लानिंग की है. कंपनी की योजना आने वाले सालों में कई प्रोडक्ट पेश करने की है. 2023 और 2024 में कंपनी नया स्कूटर, नई मोटरसाइकिल और कार लॉन्च कर सकती है. कंपनी का कहना है कि वह अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 2024 में लॉन्च करेगी. 2027 तक उसका लक्ष्य छह अलग-अलग प्रोडक्ट बाजार में लाने का है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं